profilePicture

गुमला : घाघरा में डायवर्सन बहा, रांची-नेतरहाट मार्ग छह घंटे बाधित

घाघरा(गुमला) : रांची-नेतरहाट मार्ग पर स्थित घाघरा प्रखंड के पौड़ी सरना नाला पर बनाया गया डायवर्सन रविवार दोपहर पहली ही बारिश में बह गया. डायवर्सन बहने से करीब छह घंटे तक नेतरहाट-रांची का मार्ग पर परिचालन बाधित रहा. वहीं बिशुनपुर प्रखंड टापू बन गया और गुमला आने-जाने का मार्ग बंद रहा.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2019 9:44 AM

घाघरा(गुमला) : रांची-नेतरहाट मार्ग पर स्थित घाघरा प्रखंड के पौड़ी सरना नाला पर बनाया गया डायवर्सन रविवार दोपहर पहली ही बारिश में बह गया. डायवर्सन बहने से करीब छह घंटे तक नेतरहाट-रांची का मार्ग पर परिचालन बाधित रहा. वहीं बिशुनपुर प्रखंड टापू बन गया और गुमला आने-जाने का मार्ग बंद रहा.

डायवर्सन बहने के बाद 100 से अधिक छोटी-बड़ी गाड़ियां फंस गयी. कई बसों के फंसने से यात्री भी फंसे रहे. प्रशासन के अनुसार सात बजे से आवागमन शुरू हो सका. लेकिन भारी वाहनों के गुजरने पर खतरा की आशंका बनी हुई थी. मरम्मत के बाद कई वाहनों से यात्रियों को खाली कर डायवर्सन से गाड़ी पार कराया गया. यहां बता दें कि दोपहर में अचानक जोरदार बारिश हुई. बारिश के बाद अधूरे पुल के बगल में बना डायवर्सन बह गया. जिससे बिशुनपुर प्रखंड का संपर्क घाघरा व गुमला से कट गया. यहां तक कि रांची-नेतरहाट आने-जाने वाले लोग भी जाम में फंस गये.

Next Article

Exit mobile version