तीन मौतों से गुमला में मातम, दो ने की आत्महत्या, वज्रपात से महिला की मौत
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. अर्द्धविक्षिप्त ने कुआं में कूदकर और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. पहली घटना में गुमला सदर थाना के कतरी पंचायत स्थित कीता गांव निवासी […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिले में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हुई है. अर्द्धविक्षिप्त ने कुआं में कूदकर और एक अधेड़ ने फांसी लगाकर जान दे दी. जबकि वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. पहली घटना में गुमला सदर थाना के कतरी पंचायत स्थित कीता गांव निवासी देवदनी देवी (50) की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी.
रविवार को आयी तेज आंधी बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में देवदनी आ गयी थी. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने बताया कि देवदनी देवी रविवार को अपने घर की बकरी लेकर पकरीडांड स्थल गयी थी. जहां अचानक चार बजे तेज बारिश होने से पेड़ के नीचे बचने के क्रम में अचानक वज्रपात होने से चपेट में आने से घटना स्थल पर मौत हो गयी.
दूसरी घटना में गुमला सदर थाना क्षेत्र के वृंदा नायकटोली गांव निवासी पंजाबू उरांव (35) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पिता एतवा उरांव ने बताया कि मृतक अपने परिवार के साथ अलग घर में रहता था. रविवार की शाम वह अत्यधिक शराब पीकर आया था. अपनी पत्नी व बच्चे को मारपीट कर घर से भगा दिया. इसके बाद उसने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
तीसरी घटना में घाघरा प्रखंड के चामा गांव में कुंआ में डूबने से अर्धविक्षिप्त युवक लसु महतो की मौत हो गयी है. पुलिस को सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार अर्धविक्षिप्त लसु महतो ने अपने बारी के कुंआ में अचानक छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हुई है.