दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिले के पालकोट थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोपी युवक ने युवती से पहले शारीरिक संबंध बनाकर आपत्तिजनक फोटो खींचे. फिर आपत्तिजनक फोटो को वायरल कर दिया. यहां तक वीडियो भी बनाया और युवती के नाम से फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसे वायरल कर दिया.
पीड़िता द्वारा थाने में केस करने पर पुलिस ने आरोपी लक्ष्मण महली उर्फ लखन महली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती ने दर्ज केस में कहा है कि गुमला निवासी लक्ष्मण महली से कुछ वर्ष पहले मुलाकात हुई थी. जिसमें युवक ने खुद को कुंवारा व सेंट्रल फोर्स में कार्यरत होने की बात कही. हमारी दोस्ती प्यार में बदली और उसने शादी का झांसा देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया.
इस दौरान उसने आपत्तिजनक फोटो खींचे और विडियो बनाया. जब युवती के आरोपी के शादीशुदा होने और दो बच्चों का पिता होने का पता चला तो उक्त युवक से बचने लगी. लेकिन आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो व विडियो को व्हाट्सप में वायरल कर दिया. साथ ही फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर उसे बदनाम करने लगा.
3 जुलाई की शाम आरोपी युवक ने युवती के घर जाकर जान से मारने की धमकी भी दी. तब पीड़िता ने थाने में शिकायत की. पालकोट पुलिस के अनुसार आरोपी युवक सीआइएसएफ में है. साथ ही वर्तमान में स्पेशल फोर्स दिल्ली में तैनात है.