सड़क हादसे में युवक की मौत, दो लोग घायल

रायडीह : रायडीह थाना क्षेत्र के खटखोर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार संदीप लकड़ा की मौत हो गयी. वह गुमला शहर के ढोढरी टोली का रहने वाला था. हादसे में उसके दो दोस्त घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, संदीप बाइक से अपने दोस्तों के साथ गुमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 5:29 AM

रायडीह : रायडीह थाना क्षेत्र के खटखोर मोड़ पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार संदीप लकड़ा की मौत हो गयी. वह गुमला शहर के ढोढरी टोली का रहने वाला था. हादसे में उसके दो दोस्त घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, संदीप बाइक से अपने दोस्तों के साथ गुमला से रायडीह की ओर जा रहा था. उसी दौरान खटखोर मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार गिर गये.

दुर्घटना में संदीप को गंभीर चोट आयी, जबकि उसके अन्य दो दोस्तों को हल्की चोट आयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची 108-एंबुलेस से तीनों घायलों को गुमला अस्पताल भेज दिया गया, जहां इलाज के दौरान संदीप की मौत हो गयी, जबकि उसके दो दोस्त अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद भाग गये.
महिला लिपट कर रोने लगी
इधर, प्रमिला देवी नामक एक महिला गुमला सदर अस्पताल में अपना इलाज करवा रही थी. वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थी. उसी क्रम में प्रमिला देवी डॉक्टर से मिलने गयी थी, तभी प्रमिला देवी ने देखा कि एक युवक लहूलुहान हालत में है. उसे लगा कि वह उसका बेटा है. वह उससे लिपट कर रोने लगी.
जब संदीप की मौत हो गयी, तो महिला ने अपने कपड़े से संदीप को ढक दिया और अपनी बीमारी को भूल चिल्ला-चिल्ला कर रोने लगी. इस दौरान अस्पताल में मौजूद लोग इस मार्मिक घटना को देखकर गमगीन हो गये. लेकिन जब महिला ने मृतक के चेहरे को देखा, तो वह उसका बेटा नहीं निकला.

Next Article

Exit mobile version