काम नहीं होने पर वेतन रोकने की चेतावनी

सिसई : सिसई प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से संचालित कार्यों व पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सिसई सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोरंजन कुमार ने की. मनरेगा की समीक्षा में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 88 राजस्व गांवों में टीसीबी योजना का चयन तथा अभिलेख तैयार करना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2019 12:55 AM

सिसई : सिसई प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा से संचालित कार्यों व पीएम आवास योजना की समीक्षा बैठक मंगलवार को प्रखंड कार्यालय सिसई सभागार में हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ मनोरंजन कुमार ने की. मनरेगा की समीक्षा में बीडीओ ने कहा कि प्रखंड के 88 राजस्व गांवों में टीसीबी योजना का चयन तथा अभिलेख तैयार करना है.

पंचायत अंतर्गत एक गांव में योजना का क्रियान्वयन होना है. नहीं होने पर जेइ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक का वेतन रोका जा सकता है. वहीं पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 के भवन निर्माण की समीक्षा की और अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने की दिशा में कार्य तेज करने का निर्देश दिया. साथ ही सत्र 2019-20 के आवास रजिस्ट्रेशन व स्वीकृति, जियो टैग तथा प्रथम किस्त के भुगतान की दिशा में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version