भविष्य के लिए पानी बचायें : निदेशक
छात्रों ने कहा : लोगों को पौधा लगाने व पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे प्रभात खबर मुहिम : पेड़ लगायें, जल बचायें गुमला : प्रभात खबर ने जल संरक्षण अभियान के तहत गुमला में पौधा लगाया व जल बचाओ मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम की शुरुआत गुमला के डुमरडीह स्थित आइटीआइ कॉलेज […]
छात्रों ने कहा : लोगों को पौधा लगाने व पानी बचाने के लिए जागरूक करेंगे
प्रभात खबर मुहिम : पेड़ लगायें, जल बचायें
गुमला : प्रभात खबर ने जल संरक्षण अभियान के तहत गुमला में पौधा लगाया व जल बचाओ मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम की शुरुआत गुमला के डुमरडीह स्थित आइटीआइ कॉलेज से की गयी. कॉलेज के शिक्षक व 150 छात्रों ने वर्षा जल के संरक्षण व पौधा लगाने का संकल्प लिया. वहीं छात्रों ने इसके प्रति दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की बात कही. कॉलेज के निदेशक रामलाल प्रसाद ने कहा कि आप सभी जल का संरक्षण अवश्य करें. जल को बर्बाद होने से रोकें. अभी बरसात का मौसम है.
आप अपने आसपास के क्षेत्रों व घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा जल को संरक्षित करे. इससे पानी का संरक्षण होगा. इसके साथ ही साथ जल का स्तर बढ़ेगा. जिसे आप बाद में उपयोग में ला सकते हैं. वर्तमान परिवेश में जल का स्तर घट रहा है. जल का स्तर बढ़ाने के लिए हम सभी को आगे आने की आवश्यकता है. आप सभी बच्चे अपने स्तर से जल का संरक्षण करने में पहल करें, तभी जल संकट दूर हो सकेगा. संस्थान के एचएम कामेश्वर राम ने कहा कि जल संचय जरूरी है. बारिश के पानी को बर्बाद होने से बचायें.
इसके अलावा अपने आसपास के खाली क्षेत्रों में पौधारोपण करें. इससे पानी का लेबल बढ़ेगा और पानी के लिए किसी को भटकना नहीं पड़ेगा. इस अवसर पर संस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र रौशंत कुजूर, अनूप तिर्की, मणिकांत भगत, अर्रनल कुजूर, बुलकेश् मिंज, संतोष भगत व शैलेश उरांव को सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक राधेश्याम बड़ाइक, शिवम साहू, हेमंत महतो, राम लाल महतो, प्रमोद बाघवार, नितेश प्रसाद समेत संस्थान के करीब 150 बच्चे मौजूद थे.
प्रभात खबर की मुहिम से जुड़े छात्र: प्रभात खबर के जल संरक्षण अभियान से जुड़े आइटीआइ के छात्रों ने कहा कि हम अपने आसपास के क्षेत्रों व घर में होने वाले पानी की बर्बादी को रोकेंगे.
छात्र विवेक प्रसाद गुप्ता ने कहा कि जल का संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है और हम सभी इसे पूरा करेंगे. इसकी शुरुआत हम अपने घर से करेंगे. वर्षा के दिनों में हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से पानी एकत्र कर पानी की बर्बादी राकेंगे. रानी टोप्पो ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हम सभी अपने आसपास के लोगों को जागरूक करेंगे और पानी का महत्व बतायेंगे. तारकेश्वर साहू ने कहा कि जल प्रकृति द्वारा हमे दिया गया वरदान है.
हम इसे बर्बाद नहीं होने देंगे. लोगों को पानी के महत्व के बारे में बतायेंगे. प्रमोद महतो ने कहा कि बारिश के पानी को छत पर संरक्षण कर उसे उपयोग में लायेंगे. हमारी धरती पर जीवन जल की उपस्थिति के कारण ही संभव है. रहीमन मिंज ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए जल का संरक्षण करना अति आवश्यक है. शिवम गोप ने कहा कि हमे अपने जीवन में जल का महत्व को समझते हुए जल की बचत करना चाहिए.