सभी को गरिमा के साथ जीने का अधिकार है : एसडीपीओ

मॉब लिंचिंग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत पालकोट में बैठक पालकोट : मॉब लिंचिंग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने पालकोट में आम लोगों के साथ बैठक की. बैठक में मॉब लिंचिंग जैसी घटना से निबटने पर चर्चा की गयी.एसडीपीओ ने कहा कि हमारा समाज सभ्य समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:47 AM

मॉब लिंचिंग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत पालकोट में बैठक

पालकोट : मॉब लिंचिंग के खिलाफ जनजागरूकता अभियान के तहत बुधवार को बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार ने पालकोट में आम लोगों के साथ बैठक की. बैठक में मॉब लिंचिंग जैसी घटना से निबटने पर चर्चा की गयी.एसडीपीओ ने कहा कि हमारा समाज सभ्य समाज है.
समाज में भाईचारे व आपसी मेलमिलाप के साथ रहें. ऐसी कोई घटना न हो, जिससे समाज पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े. उन्होंने कहा कि कोई भी जन्म से अपराधी अथवा उग्रवादी नहीं होता है. कुछ लोग परिस्थितिवश गलत राह पर चल पड़ते हैं. हमारे संविधान में सभी को गरिमा के साथ जीने का अधिकार है. जो नियम, कानून बने है, उसका उल्लंघन न करें.
यदि कहीं किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है अथवा कोई संदिग्ध व्यक्ति रहता है, तो तुरंत में पुलिस को सूचना दें. एसडीपीओ ने कहा कि हाल के दिनों में पालकोट में मॉब लिंचिंग की एक घटना घट चुकी है, जो काफी निंदनीय है.
ख्याल रखें कि इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति न हो. बैठक को विधायक प्रतिनिधि प्रतिमा देवी, क्षत्रिय समाज के जिलाध्यक्ष सूरजदेव सिंह, सांसद प्रतिनिधि सैबू साहू व थाना प्रभारी विमल कुमार ने भी संबोधित किया. बैठक में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर बैजू उरांव, जिप सदस्य प्रदीप सोरेंग, प्रखंड प्रमुख सुंकाति देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version