13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”फूलकुमारी” को वापस लाने के लिये जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र, मांगी सलाह

गुमला: फुलकुमारी अब भी हिमाचल प्रदेश के घियागी गांव में भटक रही है. उसे वापस लाने की कवायद चल रही है लेकिन प्रशासन की कागजी प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पायी है. उसे लाने के लिये हिमाचल जाने वाली टीम का गठन भी अभी नहीं हो पाया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी […]

गुमला: फुलकुमारी अब भी हिमाचल प्रदेश के घियागी गांव में भटक रही है. उसे वापस लाने की कवायद चल रही है लेकिन प्रशासन की कागजी प्रक्रिया ही पूरी नहीं हो पायी है. उसे लाने के लिये हिमाचल जाने वाली टीम का गठन भी अभी नहीं हो पाया है. इस संबंध में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी (डीएसडब्ल्यू) ने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में हिमाचल जाने के लिये फंड संबधी समस्याओं का जिक्र है.

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने जिलाधिकारी को लिखे पत्र में कहा है कि हिमाचल आने-जाने के लिये कोई अतिरिक्त फंड नहीं है. उन्होंनेजिलाधिकारी से पूछा है कि हिमाचल जाने के लिये किस फंड से पैसा खर्च किया जाये. डीएसडब्ल्यूओ ने जिलाधिकारी से फूलकुमारी को लाने के लिए एक पुलिस टीम बनाने का भी अनुरोध किया है.

फूटपाथ पर नजर आई फूलकुमारी

डीसीपीओ संजय कुमार ने बताया कि डीसी व एसपी के मार्गदर्शन के बाद टीम बनायी जाएगी जो हिमाचल जाकर फूल कुमारी को वापस लायेगी. इस संबंध में सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह ने बताया कि फूल कुमारी का छोटा बेटा अनुज नायक गुमला आ गया है. आपको बता दें कि लेखक अजित कुमार द्वारा फेसबुक पर अपलोड की गई ताजा तस्वीर में फूलकुमारी फुटपाथ पर खाना खाती हुई नजर आर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें