गुमला में झाड़-फूंक करनेवाले चार वृद्धों को अंधविश्वासियों ने मार डाला

सिसई(गुमला) : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नगर सिसकारी गांव में रविवार सुबह करीब तीन बजे अंधविश्वासियों ने झाड़-फूंक करनेवाले चार वृद्धों की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चापा भगत (65 वर्ष), उसकी पत्नी पीरी देवी (62 वर्ष), सुना उरांव (65 वर्ष) और फगनी देवी (60 वर्ष) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2019 8:26 AM

सिसई(गुमला) : गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र के नगर सिसकारी गांव में रविवार सुबह करीब तीन बजे अंधविश्वासियों ने झाड़-फूंक करनेवाले चार वृद्धों की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान चापा भगत (65 वर्ष), उसकी पत्नी पीरी देवी (62 वर्ष), सुना उरांव (65 वर्ष) और फगनी देवी (60 वर्ष) के रूप में की गयी है. ग्रामीणों के अनुसार, चारों झाड़-फूंक का काम करते थे. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब तीन बजे 10-12 चेहरा ढके हमलावर सभी के घर पहुंचे.

इसके बाद एक-एक कर चारों को घर से निकाल कर गांव के चौराहे पर बने अखड़ा के पास ले गये. वहां चारों को लाठी-डंडे से हमलावर दौड़ा-दौड़ा कर तब तक पीटते रहे जब तक उनकी जान नहीं चली गयी. चारों की मौत हो जाने के बाद उनके शवों को आंगनबाड़ी केंद्र के पास फेंक दिया. इस बीच ग्रामीण और मृतक के परिजन भय वश घरों में दुबके रहे.

सुबह करीब पांच बजे समाजसेवी दामोदर सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी. इसके बाद एसपी अंजनी कुमार झा, बसिया एसडीपीओ दीपक कुमार, गुमला एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक ( बसिया थाना) बैजु उरांव, सिसई व बसिया थाना प्रभारी गांव पहुंचे और कई लोगों से पूछताछ के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसे दिया घटना को अंजाम : ग्रामीणों के अनुसार, पहले हमलावर सुना उरांव के घर पहुंचे. दरवाजा खुलते ही सुना ने उन्हें देख अपनी बेटी सिलवंती कुमारी से कहा कि ये लोग मुझे मार डालेंगे. इसके बाद हमलावर सुना को घर से जबरन निकाल कर बाहर ले जाने लगे. सिलवंती ने जब इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उसे घर में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद सुना को अखड़ा के पास ले गये.

वहीं कुछ लोग फगनी देवी के घर गये और उसे भी अखड़ा पर ले गये. फगनी के बेटा व बहू ने सोचा कि कोई झाड़-फूंक कराने उन्हें ले जा रहा है. इसके बाद अपराधियों ने चापा भगत व उसकी पत्नी पीरी देवी को घर से बुला कर ले गये. दूसरे कमरे में सोये बेटे-बहू को इसकी भनक भी नहीं लगी. इसके बाद हमलावरों ने चारों वृद्धों को मार डाला.

– सुबह तीन बजे हमलावरों ने चापा भगत, उसकी पत्नी पीरी देवी, सुना उरांव व फगनी देवी को घर से निकाला, इसके बाद दौड़ा-दौड़ा के तब तक पीटते रहे, जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी.

सभी मृतक झाड़-फूंक किया करते थे. यह हत्या अंधविश्वास में हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. अभी गांव में पुलिस कैंप कर रही है. जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी होगी.अंजनी कुमार झा, एसपी, गुमला

Next Article

Exit mobile version