गुमला : आपसी विवाद में युवक की टांगी से काटकर हत्या
।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित पीरहापाट निवासी प्रकाश असुर (उम्र 35 वर्ष) की गांव के ही ठेपा असुर ने टांगी से काटकर हत्या कर दी.घटना मंगलवार की देर रात की है, लेकिन थाना से गांव दूर होने व नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस […]
।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड के गुरदरी थाना क्षेत्र स्थित पीरहापाट निवासी प्रकाश असुर (उम्र 35 वर्ष) की गांव के ही ठेपा असुर ने टांगी से काटकर हत्या कर दी.घटना मंगलवार की देर रात की है, लेकिन थाना से गांव दूर होने व नक्सल इलाका होने के कारण पुलिस बुधवार को गांव पहुंची और शव को बरामद किया.
लिस जब गांव पहुंची तो हत्या का आरोपी ठेपा असुर गांव से फरार हो चुका था.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक के बड़े भाई जेवियर असुर ने बताया, ठेपा असुर का अपना गोहाल घर नहीं है. वह प्रकाश असुर के गोहाल घर में अपने बैलों को घुसाकर पुआल खिला रहा था. इसी बीच प्रकाश असुर वहां पहुंच गया.
प्रकाश ने कहा कि मेरा गोहाल घर व पुआल है और उसे तुम अपने बैलों को खिला रहे हो. बैलों को पुआल खिलाने को लेकर प्रकाश व ठेपा में विवाद हो गया. विवाद से आक्रोशित होकर ठेपा असुर ने प्रकाश असुर को टांगी से काट दिया. जिससे घटना स्थल पर ही प्रकाश की मौत हो गयी.