गुमला : पालकोट पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये की लूट, AK-47 से लैस थे अपराधी

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गुमला के पालकोट थाना से महज एक किमी दूर गांधी नगर स्थित निरझर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये की लूट हुई है. घटना बुधवार की रात साढ़े सात बजे की है. तीन अपराधी मोटर साइकिल से तेल भराने के बहाने आये थे. उस समय कर्मचारी पेट्रोल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 10:43 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : गुमला के पालकोट थाना से महज एक किमी दूर गांधी नगर स्थित निरझर सर्विस स्टेशन पेट्रोल पंप से 80 हजार रुपये की लूट हुई है. घटना बुधवार की रात साढ़े सात बजे की है. तीन अपराधी मोटर साइकिल से तेल भराने के बहाने आये थे. उस समय कर्मचारी पेट्रोल पंप बंद करने की तैयारी में थे और दिनभर के व्यापार के पैसे की काउंटर में बैठकर गिनती कर रहे थे.

तभी तीनों अपराधी काउंटर के अंदर घुस गये पिस्टॉल निकाल कर कर्मचारियों को निशाना साध दिया. इसके बाद काउंटर में रखे पैसे लूटकर बाइक में बैठकर कोनकेल गांव की ओर भाग गये.घटना की सूचना पर बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ दीपक कुमार व पालकोट के थानेदार विमल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. करीब एक घण्टे तक पुलिस अधिकारियों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से पूछताछ की.

एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लुटेरों को पकड़ लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार घटना के वक्त पेट्रोल पंप में महतो उरांव, काली प्रसाद, जोसेफ कुजूर व रामचंद्र साहू थे.रात साढ़े सात बजे एक बाइक में तीन लुटेरे पहुंचे. वे लोग तेल भराने के बहाने पंप के पास बाइक खड़ा किया. तभी रामचन्द साहू पंप से अंदर काउंटर में घुसा.

कुछ देर के लिए काउंटर का दरवाजा खुला तो इसका फायदा उठाते हुए तीनों लुटेरे काउंटर में घुस गये और कर्मचारियों द्वारा गिनती की जा रही काउंटर के पैसे को लूटकर भाग निकले.पेट्रोल पंप के संचालक पवन कंडुलना ने कहा कि घटना की सूचना पर मैं पंप आया हूं. कर्मियों से पूछताछ में पता चला कि लुटेरों के पास बड़ा हथियार था. संभवतः एके-47 था. इस कारण कर्मी डर गये और पैसा लुटेरों को दे दिया. पंप बन्द हो गया था. लेकिन अचानक पीछे से आकर लुटेरों ने हथियार अड़ा कर पैसा लूट लिए.

Next Article

Exit mobile version