22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जो पारा शिक्षक छुट्टी का आवेदन नहीं लिख सकते, वे पढ़ायेंगे क्या : डीइओ

शिक्षा विभाग की बैठक में डीइओ ने डीसी को जानकारी दी डायन-बिसाही को समाप्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश गुमला : जिले के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को गुमला डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने डीसी को बताया कि […]

शिक्षा विभाग की बैठक में डीइओ ने डीसी को जानकारी दी

डायन-बिसाही को समाप्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश
गुमला : जिले के शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक बुधवार को गुमला डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीइओ सुरेंद्र कुमार पांडेय ने डीसी को बताया कि जिले में कई ऐसे पारा शिक्षक हैं, जो छुट्टी का आवेदन भी सही से नहीं लिख सकते. ऐसे में ऐसे शिक्षक बच्चों को पढ़ायेंगे क्या? डीइओ की शिकयत को डीसी ने गंभीरता से लिया.
उन्होंने कहा कि विद्यालयों का निरीक्षण कर जांच करें. इस दौरान डीसी ने जिले में डायन-बिसाही के बढ़ते मामलों पर भी चिंता जतायी और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को जिले से डायन-बिसाही जैसे अंधविश्वास को समाप्त करने के लिए नुक्कड़ नाटक व जागरूकता कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. वहीं बैठक में हाई स्कूलों में सामंजन की स्थिति में दोहरे विषय को हटाने, पिछले तीन साल से भी ज्यादा समय से सेवा देने वाले शिक्षकों की सेवा संपुष्टि के लिए प्रस्ताव व प्रवरण वेतनमान आदि विषयों पर चर्चा की गयी.
बैठक में शिक्षा विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि जिले में ऐसी कई शिक्षिकाएं हैं, जिन्हें विद्यालय जाने और विद्यालय से घर वापस आने में काफी दूरी तय करनी पड़ती है.
कई शिक्षिकाओं का स्वास्थ्य भी खराब है. कुछ शिक्षिकाओं की उम्र ज्यादा हो गयी है. जिस कारण ऐसी शिक्षिकाओं को कई प्रकार की असुविधाएं हो रही है. मामले में डीसी ने ऐसी शिक्षिकाओं का प्रस्ताव बना कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी हरिकुमार केसरी, डीएसडब्ल्यूओ मोनिका रानी टुटी, डीइओ सुरेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें