गुमला : 28 दिन से लापता है छात्र, सहपाठी पर लगा गायब करने का आरोप
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला सदर थाना के केसीपारा गांव निवासी जगेश्वर साहू का 14 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम साहू सात जुलाई से लापता है. 28 दिन गुजर गया. लेकिन पुरुषोत्तम का पता नहीं चल रहा है. हालांकि उसे अंतिम बार सिमडेगा जिला के एक सीसीटीवी कैमरा में उसके दोस्त के साथ देखा गया है. सीसीटीवी में […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला सदर थाना के केसीपारा गांव निवासी जगेश्वर साहू का 14 वर्षीय बेटा पुरुषोत्तम साहू सात जुलाई से लापता है. 28 दिन गुजर गया. लेकिन पुरुषोत्तम का पता नहीं चल रहा है. हालांकि उसे अंतिम बार सिमडेगा जिला के एक सीसीटीवी कैमरा में उसके दोस्त के साथ देखा गया है. सीसीटीवी में पुरुषोत्तम के नजर आने के बाद परिजनों को उसके दोस्त पर शक है.
शनिवार को गांव के ग्रामीण व परिजनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर छात्र पुरुषोत्तम को खोजने और उसके दोस्त से पूछताछ करने की मांग की है. पिता जगेश्वर साहू ने कहा है कि अपने बेटे के लापता होने के बाद आठ जुलाई को गुमला थाना में सन्हा दर्ज कराया है. बाद में जब पता चला कि पुरुषोत्तम अपने दोस्त सहदेव साहू के साथ था और पुरुषोत्तम गायब हो गया. जबकि सहदेव अपने घर लौट आया.
सहदेव लगातार अपना बयान बदल रहा है. इस कारण परिजनों को सहदेव पर पुरुषोत्तम को गायब करने का शक है. इसलिए पिता जगेश्वर साहू ने बाद में सहदेव के खिलाफ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है. लेकिन गुमला पुलिस द्वारा पुरुषोत्तम को खोजने के लिए कोई पहल नहीं किये जाने के बाद शनिवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा है.
पिता जगेश्वर ने बताया कि उसका बेटा पुरुषोत्तम सात जुलाई की सुबह सात बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए ब्राइट पर्ल स्कूल टैसेरा गुमला के लिए घर से निकला था. फिर वह घर वापस नहीं लौटा. उसके ट्यूशन शिक्षक के अनुसार वह सात बजे से साढ़े आठ बजे तक ट्यूशन किया. दोस्त सहदेव साहू ने बताया कि ट्यूशन के बाद वह अपनी साइकिल मेरे घर छोड़ दिया और मेरे साथ पैदल टैसेरा मोड़ की तरफ गया.
शहदेव ने बताया कि वह साढ़े आठ बजे से तीन बजे शाम तक मेरे साथ रहा. इस दौरान वे लोग डुमरडीह से कॉलेज के आगे तक पैदल गये. फिर कॉलेज से डुमरडीह पैदल आया. कुछ स्टेशनरी खरीदा. बाद में शिव होटल में नाश्ता भी किया. इसी बीच दोनों दोस्त एक तीसरा आदमी से मिला. फिर पैदल ही डुमरडीह मंदिर तक घुमा और वापस बादल फास्ट फुड डुमरडीह में चिकन चिल्ली खाया.
उसके बाद सहदेव अकेले अपने घर आया और पुरूषोतम को वहीं छोड़ दिया. इधर, पुरुषोत्तम के घर नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो सिमडेगा जिला के एक सीसीटीवी कैमरे में पुरुषोत्तम व सहदेव को देखा गया. जबकि, शुरू में सहदेव उसके परिजनों को गलत जानकारी दिया है. इसलिए परिजनों को शक है कि पुरुषोत्तम के गायब कराने में सहदेव का हाथ है.