दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला के वीर सपूत परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जन्मभूमि जारी प्रखंड में सांसद सुदर्शन भगत ने सैनिक स्कूल खोलने की मांग की है. इस संबंध में सांसद ने शुक्रवार को देश के केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. सांसद ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा है. जिसमें गुमला जिला के जारी में सैनिक स्कूल खोलने की दिशा में सार्थक कदम उठाने की मांग की गयी है.
सांसद ने कहा है कि गुमला जिला वीरों की भूमि है. यहां परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का का जन्म हुआ था. इसके अलावा कारगिल युद्ध में हमारे गुमला जिला के तीन सपूत शहीद हुए हैं. अभी हाल में पुलवामा में विजय सोरेंग सहित कई वीर सैनिक हैं जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी है. झारखंड राज्य के गुमला जिला में सबसे अधिक सैनिक हैं, जो आज देश के विभिन्न हिस्सों में देश की रक्षा के लिए तैनात हैं.
गुमला के बच्चों में देश सेवा का जज्बा है. ऐसे में अगर गुमला में सैनिक स्कूल खुलता है तो हमारे गुमला से कई बच्चे सेना के लिए तैयार होंगे. सांसद की मांग पर मंत्री ने सैनिक स्कूल खोलने के लिए पहल करने का वादा किया है.