आदिवासियों से एकजुट होने का आह्वान
घाघरा : विश्व आदिवासी दिवस पर सरना संचालन समिति आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले सभा का आयोजन घाघरा स्थित हाई स्कूल मैदान में किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सरना संचालन समिति के अध्यक्ष समीर उरांव व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जय समीर कुजूर ने संयुक्त रूप से किया. सभा में अतिथियों ने कहा […]
घाघरा : विश्व आदिवासी दिवस पर सरना संचालन समिति आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले सभा का आयोजन घाघरा स्थित हाई स्कूल मैदान में किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सरना संचालन समिति के अध्यक्ष समीर उरांव व झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष जय समीर कुजूर ने संयुक्त रूप से किया.
सभा में अतिथियों ने कहा कि आज आदिवासियों को एकजुट होने की आवश्यकता है, क्योंकि एकता में ही शक्ति है. इस अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभा में मुख्य रूप से भुवनेश्वर उरांव, बलकू उरांव, बलकिशुन उरांव, शीला कुजूर, महेश उरांव, शीला कुजूर, अनिल लकड़ा्, संजीव उरांव, मानेश्वर उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.