गुमला : पीएलएफआई का दो लाख का इनामी एरिया कमांडर सुदर्शन गिरफ्तार

दुर्जय पासवान, गुमला पीएलएफआई के एरिया कमांडर शनि मुंडा उर्फ सुदरू मुंडा उर्फ सुदर्शन सुरीन को बसिया थाना की पुलिस ने द्वारसेनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुदर्शन पर दो लाख रुपये का इनाम था. उसके ऊपर हत्या, आगजनी सहित पांच अपराधिक मामले दर्ज है. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया रविवार को सुदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2019 4:46 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

पीएलएफआई के एरिया कमांडर शनि मुंडा उर्फ सुदरू मुंडा उर्फ सुदर्शन सुरीन को बसिया थाना की पुलिस ने द्वारसेनी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सुदर्शन पर दो लाख रुपये का इनाम था. उसके ऊपर हत्या, आगजनी सहित पांच अपराधिक मामले दर्ज है.

एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया रविवार को सुदर्शन अपने ससुराल द्वारसेनी गांव आया हुआ था. इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली. सूचना के बाद बसिया थाना की पुलिस ने सुदर्शन के ठहरे हुए घर की घेराबंदी की. पुलिस को देखकर सुदर्शन भागने लगा. पुलिस ने खदेड़कर उसे पकड़ा.

Next Article

Exit mobile version