पेड़-पाैधे हमारे जीवन का आधार है : प्रो पांडेय

गुमला : केओ कॉलेज गुमला में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची व मानव संसाधन विकास मंत्रालय नयी दिल्ली के निर्देशानुसार पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया. अभियान के तहत सागवान व शीशम के 20 पौधे लगाये गये. प्रो बीएन पांडेय ने पौधरोपण के उपरांत कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार होते हैं. इनकी देखभाल करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2019 12:55 AM

गुमला : केओ कॉलेज गुमला में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र रांची व मानव संसाधन विकास मंत्रालय नयी दिल्ली के निर्देशानुसार पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया. अभियान के तहत सागवान व शीशम के 20 पौधे लगाये गये. प्रो बीएन पांडेय ने पौधरोपण के उपरांत कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार होते हैं.

इनकी देखभाल करना हमारा नैतिक दायित्व है. डॉ सुदामा सिंह ने कॉलेज परिसर को हरा-भरा रखने पर विशेष बल दिया. डॉ दिलीप प्रसाद ने कहा कि पौधरोपण अभियान को वृहत तरीके से करने की आवश्यकता है. इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो नंद कुमार केसरी ने कहा कि पौधा लगायें और बड़ा होने तक उसकी देखभाल भी करें. मौके पर केंद्र के सह समन्वयक प्रो हेमेंद्र कुमार भगत, प्रो सुचित कुमार सिन्हा, आलोक कुमार, सोमरा भगत, किशोर बड़ाइक, राजेश कुमार मिश्र, बंदी उरांव सहित काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version