छिलका खाने से पिता-पुत्र की मौत
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड की मारासिली पंचायत अंतर्गत महुगांव टंगराटोली गांव में छिलका (चावल की रोटी) खाने व चाय पीने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की स्थिति गंभीर हैं. तीनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतकों […]
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड की मारासिली पंचायत अंतर्गत महुगांव टंगराटोली गांव में छिलका (चावल की रोटी) खाने व चाय पीने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन लोगों की स्थिति गंभीर हैं. तीनों को रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. घटना गुरुवार की देर रात की है. मृतकों में गोंदे उरांव (60 वर्ष) व उसका बेटा अर्जुन उरांव (12 वर्ष) शामिल हैं. वहीं गोंदे उरांव की पत्नी फुलमनी उराइन (55 वर्ष), बेटी एतवारी कुमारी (17 वर्ष) व बेटी सुकरो कुमारी (14 वर्ष) की हालत नाजुक है.
गुरुवार की रात को सभी लोगों ने चावल की रोटी व चाय पी थी. इसी दौरान शुक्रवार की अहले सुबह गोंदे व अर्जुन की मौत हो गयी, जबकि परिवार के तीन सदस्य बेहोश हो गये. घटना की सूचना पर शुक्रवार की सुबह थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह गांव पहुंचे. पहले घायलों को रांची रिम्स भेजवाया. इसके बाद पिता-पुत्र के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घर से रोटी बनाने के लिए पीसा हुआ चावल बरामद कर लिया है, जिसकी जांच की जा रही है.
