झारखंड : गुमला में सिपाही से प्रेम करने वाली छात्रा ने की आत्महत्या, दो बार हुआ शव का पोस्टमार्टम
दुर्जय पासवान गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला में प्रेम प्रसंग में 10वीं की छात्रा लीली बेक ने शुक्रवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रायडीह थाना के सिपाही वीरेंद्र यादव से प्रेम करने वाली छात्रा लीली की आत्महत्या संदेह के घेरे में है. गुमला पुलिस इस मामले में शनिवार की […]
दुर्जय पासवान
गुमला : झारखंड के उग्रवाद प्रभावित जिला गुमला में प्रेम प्रसंग में 10वीं की छात्रा लीली बेक ने शुक्रवार की रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. रायडीह थाना के सिपाही वीरेंद्र यादव से प्रेम करने वाली छात्रा लीली की आत्महत्या संदेह के घेरे में है. गुमला पुलिस इस मामले में शनिवार की रात सवा सात बजे तक कुछ भी कहने से बचती रही. यहां तक कि सिपाही वीरेंद्र से पत्रकारों को नहीं मिलने दिया गया. सिपाही को रायडीह थाना में रखा गया है.
इधर, छात्रा की आत्महत्या के बाद संदेह के कारण शनिवार को शव का दो बार पोस्टमार्टम कराया गया. जानकारी के अनुसार, लीली का प्रेम प्रसंग रायडीह थाना के सिपाही वीरेंद्र यादव से था. लीली की आत्महत्या के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को दोपहर में शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को अपने घर रायडीह थाना के भलमंडा गांव ले गये. अंतिम संस्कार की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन रात सात बजे शव को फिर गुमला सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस लाया गया.
दंडाधिकारी की निगरानी में डॉक्टरों की टीम ने शव का दोबारा पोस्टमार्टम किया. रात सात बजे डॉक्टर बीके महतो, डॉक्टर पीसीके महतो व डॉक्टर शकुंतला मुर्मू ने शव का पोस्टमार्टम किया. इस दौरान सीएस डॉक्टर सुखदेव भगत, गुमला थाना प्रभारी शंकर ठाकुर, रायडीह थाना की पुलिस रही.
मृतका की मां ने कहा : मैट्रिक की तैयारी कर रही थी लीली
लीली की मां हीरामुनी बेक ने कहा कि उसका घर रायडीह थाना के भलमंडा गांव में है. वह रायडीह थाना के सामने पेट्रोल पंप के बगल में होटल चलाकर जीवन यापन करती है. उसकी बेटी लीली मैट्रिक परीक्षा की तैयारी कर रही थी. गुमला में एक कोचिंग संस्थान में टयूशन पढ़ती थी. वह गुमला में केओ कॉलेज के समीप किराये के मकान में रहती थी.
गुरुवार को रायडीह थाना के सिपाही वीरेंद्र यादव ने लीली का किराये का घर बदल दिया. उसे करमटोली स्थित एक घर में किराया लेकर रखा था. घर बदलने की जानकारी लीली की मां को भी नहीं दी गयी. जब बेटी की आत्महत्या की खबर मिली, तो उन्हें मालूम हुआ कि वीरेंद्र ने ही लीली को दूसरे घर में शिफ्ट किया था. हीरामुनि ने बताया कि उनकी बेटी और वीरेंद्र के बीच छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हालांकि, उन्होंने यह नहीं कहा कि उनकी बेटी ने आत्महत्या क्यों की. हीरामुनि के मुताबिक, लीली और वीरेंद्र शादी करना भी चाहते थे. लेकिन, हीरामुनि ने उन्हें रोका. पढ़ाई पूरी करने के बाद शादी करने की सलाह दी थी.
शव को घुमाता रहा प्रेमी सिपाही
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुमला शहर के करमटोली स्थित कुमकुम मिश्रा के आवास में सिपाही वीरेंद्र ने गुरुवार को किराये पर एक कमरा लिया. उसने अपनी प्रेमिका लीली को वहां लाकर रखा. शुक्रवार की शाम वह करमटोली आया और घर में लीली के साथ था. बाद में रात को सिपाही वापस रायडीह थाना चला गया.
इधर, शुक्रवार की रात को ही लीली ने किराये के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शनिवार की सुबह उसकी सहेली ट्यूशन के लिए बुलाने गयी, तो लीली ने दरवाजा नहीं खोला. सहेली ने वीरेंद्र को फोन किया. वीरेंद्र करमटोली पहुंचा और दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुआ. देखा कि लीली फांसी के फंदे से झूल रही है.
इसके बाद सिपाही ने एक एंबुलेंस की व्यवस्था की. शव को एक अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने लीली को मृत घोषित कर दिया, तो वीरेंद्र ने शव को लीली के घर भलमंडा गांव पहुंचा दिया. कुछ देर के बाद शव को भलमंडा से गुमला पोस्टमार्टम हाउस लाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को पुन: भलमंडा गांव ले जाया गया. मामला बढ़ने लगा, तो रात सात बजे पुन: शव को गुमला पोस्टमार्टम हाउस लाकर दोबारा दंडाधिकारी की निगरानी में पोस्टमार्टम कराया गया. दूसरी बार पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.
गुमला के थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने बताया कि छात्रा का सिपाही वीरेंद्र के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. करमटोली स्थित किराये के घर में छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.