गुमला : जेजेएमपी का उग्रवादी शंकर यादव गिरफ्तार
दुर्जय पासवान, गुमला नेतरहाट थाना के केराखांड गांव निवासी सह जेजेएमपी उग्रवादी शंकर यादव को गुरदरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को गुमला न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एएसआइ कुमार सरंजय ने बताया कि शंकर यादव के खिलाफ […]
दुर्जय पासवान, गुमला
नेतरहाट थाना के केराखांड गांव निवासी सह जेजेएमपी उग्रवादी शंकर यादव को गुरदरी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया. जिसे सोमवार को गुमला न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एएसआइ कुमार सरंजय ने बताया कि शंकर यादव के खिलाफ गुरदरी थाना में ट्रक में आगजनी व फायरिंग का केस दर्ज है.
तीन फरवरी 2017 से वह फरार चल रहा था. शंकर यादव जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य है. वह वर्तमान में भी जेजेएमपी के साथ मिलकर कार्य रहा था. नेतरहाट पुलिस व गुरदरी पुलिस के सहयोग से उसे रविवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में जेजेएमपी उग्रवादी शंकर यादव ने बताया कि वह विजय सिंह संवेदक का मुंशी है और हिंडालको में काम कर रहा था. वह जेजेएमपी का सदस्य नहीं है. उसके खिलाफ किसने मामला दर्ज कराया है. वह उसे नहीं मालूम है. उसे पुलिस बिना वजह फंसा रही है.