तीन सितंबर को गुमला आयेंगे CM रघुवर, 116.67 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्धाटन
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन सितंबर को उज्जवला दीदी के लिए आयोजित प्रमंडल स्तरीय उज्जवला दीदी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सूबे के सीएम रघुवर दास कुल 116 करोड़ 67 लाख 8400 रुपये के योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन करेंगे. इसके अलावा सदर अस्पताल गुमला परिसर में नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का भी उद्धाटन […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला के पीएइ स्टेडियम में तीन सितंबर को उज्जवला दीदी के लिए आयोजित प्रमंडल स्तरीय उज्जवला दीदी उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सूबे के सीएम रघुवर दास कुल 116 करोड़ 67 लाख 8400 रुपये के योजनाओं का शिलान्यास व उद्धाटन करेंगे. इसके अलावा सदर अस्पताल गुमला परिसर में नवनिर्मित नर्सिंग कॉलेज का भी उद्धाटन और सीएम बख्तर साय मुंडल सिंह स्मृति भवन में आयोजित शक्ति केंद्र सम्मेलन में भी शिरकत करेंगे.
वहीं, सीएम के गुमला आगमन की तैयारी को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. उपायुक्त ने नप के कार्यपालक पदाधिकारी को शहरी क्षेत्र के सड़कों के किनारे से कूड़ा-कचरा उठाव कर शहर को साफ रखने सहित पोर्टेबल शौचालय व पानी टैंकर की व्यवस्था रखने का सख्त निर्देश दिया. सड़क किनारे लगने वाले दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने बताया कि उज्जवला दीदी के कार्यक्रम में सीएम 116 करोड़ 67 लाख 8400 रुपये के योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. ग्रामीण विकास विभाग (ग्रामीण कार्य मामले) 4646.933 लाख, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के 3522.6 लाख, जिला परिषद के 293.619 लाख, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के 1068.28641 करोड़, भवन प्रमंडल के 243.012 लाख, समेकित जनजाति विकास अभिकरण के 523.591 लाख, नगर परिषद विभाग का 302.821 लाख, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल का 129.549 लाख, जिला योजना के 936.675 लाख रुपये के योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
साथ ही ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, लघु सिंचाई, जलपथ प्रमंडल, जिला सहकारिता विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल एवं पथ निर्माण विभाग के कुल 20556.306 लाख रुपये की लागत वाली योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा परिसंपतियों का भी वितरण करेंगे. वहीं, बैठक के बाद उपायुक्त ने सीएम के सभी कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया.
मौके पर प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार, उपविकास आयुक्त हरिकुमार केशरी, अपर समाहर्ता एएस कच्छप, डीआरडीए निदेशक हैदर अली, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मेनका सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.