गुमला : दो टेंपो की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

गुमला : सदर थाना के टैसेरा मोड़ में दो टेंपो की सीधी टक्कर में बिरकेरा गांव निवासी मुकुट झारी (45) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों में मिलानी तिर्की (50), तारामनी टोप्पो (50), मुक्ता किंडो (42) व अनु कुमारी (10) शामिल हैं. सभी घायल बिरकेरा के हैं. घायलों को सदर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:02 AM

गुमला : सदर थाना के टैसेरा मोड़ में दो टेंपो की सीधी टक्कर में बिरकेरा गांव निवासी मुकुट झारी (45) की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. घायलों में मिलानी तिर्की (50), तारामनी टोप्पो (50), मुक्ता किंडो (42) व अनु कुमारी (10) शामिल हैं. सभी घायल बिरकेरा के हैं. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी काे छुट्टी दे दी गयी.

वहीं बिरकेरा निवासी मुकुट झारी के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, एक टेंपो पालकोट की ओर से आ रहा था. उसी बीच टैसेरा मोड़ की ओर से एक टेंपो तेजी से निकला, जिससे दोनों में सीधी टक्कर हो गयी. इस टक्कर में मौके पर ही मुकुट झारी की मौके पर मौत हो गयी. टक्कर के बाद एक टेंपो चालक टेंपो लेकर फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version