profilePicture

करौंदाबेड़ा में याद किये गये शहीद

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के तीन शहीदों फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग और ब्रदर अमर अनुप इंदवार की 25वीं पुण्यतिथि पर पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पल्ली में सोमवार को शहीद मेला सह तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2019 1:02 AM

गुमला : गुमला धर्मप्रांत के तीन शहीदों फादर लौरेंस कुजूर, फादर जोसेफ डुंगडुंग और ब्रदर अमर अनुप इंदवार की 25वीं पुण्यतिथि पर पालकोट प्रखंड के करौंदाबेड़ा पल्ली में सोमवार को शहीद मेला सह तीर्थयात्रा का आयोजन किया गया.

इसमें गुमला, रांची, खूंटी, सिमडेगा, हजारीबाग, राउरकेला, लोहरदगा जिला सहित पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़, बंगाल, ओड़िशा सहित कई राज्यों के 50 हजार से भी अधिक ख्रीस्त विश्वासी शामिल हुए. मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. शहीद स्थल पर पुष्पार्चन कर दीप जलाया गया. करौंदाबेड़ा चर्च के मैदान में गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल अलविस लकड़ा ने पवित्र मिस्सा पूजा कराये. बिशप ने कहा कि मनुष्य ईश्वर की महान कृति है. ईश्वर ने मनुष्य को अपने अनुरूप बनाया.

इसलिए मनुष्य का जीवन लेने का हक भी सिर्फ ईश्वर को है. परंतु वर्तमान में पूरे विश्व में देखा जा रहा है कि मनुष्य ही मनुष्य की जान लेने पर आतुर है. इसलिए ईश्वर से प्रार्थना करें कि वे सभी मनुष्यों को सदबुद्धि दें. आज हमारे समाज में शिक्षा की भारी कमी है. इसलिए सच्चा चरित्र का निर्माण नहीं हो पा रहा है. उच्च-नीच कह कर हमें बांटा जा रहा है. इसलिए न्याय-नीति का स्थापना करना है.

Next Article

Exit mobile version