भ्रष्ट सरकार से राज्य को मुक्त कराने के लिए यह झामुमो की बदलाव यात्रा है : भूषण तिर्की
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. उन्होंने कहा कि अगामी 23 सितंबर को झामुमो के केंद्रीय समिति की ओर से बदलाव यात्रा के तहत केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित रौनियार धर्मशाला में रविवार को झारखंड मुक्ति मोरचा जिला समिति गुमला की बैठक हुई. अध्यक्षता पूर्व विधायक सह जिला अध्यक्ष भूषण तिर्की ने की. उन्होंने कहा कि अगामी 23 सितंबर को झामुमो के केंद्रीय समिति की ओर से बदलाव यात्रा के तहत केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का गुमला आगमन होने वाला है. श्री सोरेन के गुमला आगमन की तैयारी अभी से करें. हर प्रखंड से काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता आयेंगे. आज से ही बदलाव यात्रा के प्रचार प्रसार में लग जाएं.
इसके अलावा भूषण तिर्की ने कार्यकर्ताओं को बदलाव यात्रा के तहत कई दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि यह बदलाव यात्रा राज्य की दशा व दिशा बदलेगी. क्योंकि वर्तमान समय में राज्य के जो हालात है. वह ठीक नहीं है. जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है. वाहनों को रोककर जुर्माना वसूला जा रहा है. सरकार अपनी गलतियों को सुधारने की बजाए जनता को परेशान कर रही है.
श्री तिर्की ने कहा कि गुमला में गरीबी के कारण लोग मर रहे हैं. गरीबों को पक्का घर नहीं बनाया गया. यहां तक कि कई ऐसे गरीब हैं. जिनको सरकारी सुविधा नहीं मिल रही है. उल्टे आधार कार्ड बनाने के लिए गरीबों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. लेकिन आधार कार्ड नहीं बन रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसबार झामुमो की सरकार बनेगी.
सभी लोग अभी से मेहनत करें. मौके पर जिला सचिव महमूद आलम, रंजीत सिंह, नप उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, अमित एक्का, मोहम्मद आरिफ अंसारी, अफसर आलम, लालदेव भगत, हसन खान, अनवर खान, भईया राम, मोहम्मद ग्यास, अलफोनस कुजूर, सविता तिर्की, कलिस्ता बरवा, विनोद साहू, बाबू खान, बंधू उरांव, सद्दाम हुसैन, मनोज तिर्की, मोहम्मद फैजी, मोहम्मद अलिम खान, राजेश टोप्पो, ओसवीन, सुरेश, रंजन तिर्की, मोहम्मद सादिक, रतिया गोप, विशेषवर महली समेत झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद थे.