रायडीह में कार्यकर्ता सम्मेलन आज

गुमला : भाजपा नगर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय ज्योति संघ में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ने की. संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. निर्मल ने कहा कि विगत दिनों रांची में आहूत प्रदेश स्तरीय मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के कार्यशाला में मिले दिशा-निर्देश की जानकारी दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2014 6:51 AM

गुमला : भाजपा नगर कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक बुधवार को पार्टी कार्यालय ज्योति संघ में हुई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार ने की. संगठन के निर्धारित कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी.

निर्मल ने कहा कि विगत दिनों रांची में आहूत प्रदेश स्तरीय मंडल अध्यक्ष व महामंत्री के कार्यशाला में मिले दिशा-निर्देश की जानकारी दी गयी है. 31 जुलाई को रायडीह स्थित विद्या मंदिर भलमंडा में विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इसमें सभी कार्यकर्ताओं को भाग लेना है. जिससे सम्मेलन को सफल बनाया जा सके.

पांच अगस्त को विधानसभा का घेराव व 24 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा. इसमें अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं से भाग लेने की अपील की गयी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है.

जिस प्रकार लोकसभा चुनाव जीते हैं. उसी प्रकार पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव में मेहनत करना है. कार्यक्रम का संचालन पंकज साबू ने किया. मौके पर सुधीर नंद, सरयू साहू, राजेश कुमार, भिखेश्वर नागमणी, संजीव कुमार, अजीत कुमार, शशिकांत शर्मा, दुर्गा फोगला सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version