Loading election data...

गुमला : 19.13 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे तीन पुल, शिलान्यास

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला :गुमला जिले में 19 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से तीन हाई-लेबल पुल का शिलान्‍यास किया गया. ऐसी संभावना है कि वर्ष 2020 के अंतिम माह तक तीनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे. डुमरी प्रखंड के टाटी व केड़ेंग पथ पर शंख नदी में सात करोड़ 56 लाख रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 18, 2019 7:15 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला :गुमला जिले में 19 करोड़ 13 लाख रुपये की लागत से तीन हाई-लेबल पुल का शिलान्‍यास किया गया. ऐसी संभावना है कि वर्ष 2020 के अंतिम माह तक तीनों पुल बनकर तैयार हो जाएंगे.
डुमरी प्रखंड के टाटी व केड़ेंग पथ पर शंख नदी में सात करोड़ 56 लाख रुपये से बनने वाली पुल का शिलान्यास गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने किया. वहीं घाघरा प्रखंड के बरांग व सेहल से बहने वाली बाकी नदी में सात करोड़ 76 लाख रुपये से बनने वाली पुल का शिलान्यास कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार, मुखिया व अन्य लोगों ने शिलापटट का अनावरण कर किया.
वहीं सिसई प्रखंड के चटकपुर से लावागाई चेंगरी से बहने वाली अड़िया नदी में तीन करोड़ 81 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पुल का भी शिलान्यास किया गया. यहां बता दें कि इन तीनों नदियों में पुल नहीं रहने से बरसात में इस क्षेत्र के करीब 200 गांव के लोग टापू में बस जाते थे. इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों को आवागमन करने में परेशानी होती थी.
ग्रामीण इतने परेशान थे कि इन लोगों ने कई बार पुल बनवाने की मांग की थी. अंत में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल ने अन तीनों पुल के महत्व को देखते हुए प्रपोजल बनाकर सरकार को सौंपा. सरकार ने तीनों पुल के निर्माण की स्वीकृति दी.
इसके बाद विशेष प्रमंडल गुमला ने प्रक्रिया शुरू कर पुल का टेंडर कराते हुए शिलान्यास किया है. कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र कुमार ने कहा कि शंख नदी, अड़िया नदी व बाकी नदी में पुल की जरूरत थी. जरूरत को देखते हुए पुल का निर्माण कराया जा रहा है. हमारे तीनों विधानसभा क्षेत्र के विधायकों की इसमें अहम भूमिका है. जिनकी पहल से यह तीनों पुल बन रही है. विभाग का प्रयास रहेगा कि जितनी जल्द हो. तीनों पुल का निर्माण कर जनता के आवागमन के लिए सौंप दिया जाये.

Next Article

Exit mobile version