शौचालय में लगा है ताला, लोग खुले में जाते हैं शौच

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में कहीं सामुदायिक शौचालय, तो कहीं सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर लोकधन की बर्बादी हुई है. गुमला शहर के अंदर कई स्थानों पर सामुदायिक शौचालय व सामुदायिक भवन तो बना दिया गया, परंतु उसकी कुछ उपयोगिता नहीं है. कई भवनों के दरवाजा पर ताला लटक रहता है. वहीं कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 12:42 AM

गुमला : गुमला शहरी क्षेत्र में कहीं सामुदायिक शौचालय, तो कहीं सामुदायिक भवन निर्माण के नाम पर लोकधन की बर्बादी हुई है. गुमला शहर के अंदर कई स्थानों पर सामुदायिक शौचालय व सामुदायिक भवन तो बना दिया गया, परंतु उसकी कुछ उपयोगिता नहीं है. कई भवनों के दरवाजा पर ताला लटक रहता है.

वहीं कई जगह महज 100 कदम की दूरी पर नगर परिषद द्वारा दो-दो सामुदायिक शौचालय बनाया गया है, परंतु उक्त शौचालय की कोई उपयोगिता नहीं है. शौचालय में ताला बंद रहता है. जिनके घरों में शौचालय है, वे घर में ही शौचालय का उपयोग करते हैं, परंतु जिनके घर में शौचालय नहीं हैं, वैसे लोग सामुदायिक शौचालय में ताला बंद होने के कारण खुले में शौच जाने को विवश हैं. ऐसा ही मामला वार्ड नंबर दो में है. वार्ड में रॉक गार्डन के पीछे महज 100 कदम की दूरी पर दो सामुदायिक शौचालय बनाया गया है, परंतु दोनों शौचालयों में ताला लटका हुआ था. वहीं शौचालय के चारों ओर झाड़ियां उग आयी है.

स्थानीय लोगों से बात करने पर उन लोगों ने बताया कि शौचालय बनने के बाद इसे आज तक खुला देखा ही नहीं है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि भवन निर्माण के नाम पर या तो लोकधन की बर्बादी की जा रही है अथवा लोकधन लूटने के लिए योजना बना कर कार्य किया जा रहा है. इस संबंध में नगर परिषद गुमला स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के सिटी मैनेजर अनूप कुमार ने बताया कि ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) के लिए नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में कुल 10 जगहों पर सामुदायिक शौचालय बनाया गया है, जिसके संचालन की जिम्मेवारी थर्ड पार्टी को दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version