संस्कृति ही हमारी भारत की पहचान है : संयोजक
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बैठक गुमला : तेलगांव पंचायत के गढ़सारू ग्राम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक रवींद्र सिंह ने की. बैठक में समिति का गठन कर कई लोगों को दायित्व दिया गया, जिसमें अध्यक्ष शिव केश्वर सिंह, […]
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बैठक
गुमला : तेलगांव पंचायत के गढ़सारू ग्राम में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति व दुर्गा वाहिनी की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक रवींद्र सिंह ने की. बैठक में समिति का गठन कर कई लोगों को दायित्व दिया गया, जिसमें अध्यक्ष शिव केश्वर सिंह, मंत्री गोविंद सिंह, संयोजक जय सिंह, सह संयोजक प्रमोद सिंह, बुधवा उरांव, गौरक्षा प्रमुख श्रवण गोप, सत्संग प्रमुख नारायण सिंह, मातृशक्ति प्रमुख प्रतिमा देवी, बसंती देवी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका आरती सिंह, गीता देवी को बनाया गया है. इसके साथ ही युवा संस्कार सप्ताह मनाया गया. मौके पर जिला संयोजक मुकेश सिंह ने कहा कि हम हिंदू हैं.
एकजुट होकर रहे. हिंदू धर्म में जन्म उन्हीं लोगों का होता है, जिन्होंने पिछले जन्म में पुण्य का काम किये हो. युवा संस्कार सप्ताह मनाने का संकल्प यही है कि हमारे हिंदू धर्म में जातिवाद, भेदभाव दूर कर सभी हिंदू को एक कर सकें. हमारी संस्कृति को बचाया जा सके. क्योंकि हमारी संस्कृति से ही हमारी भारत की पहचान है, जिससे हम सभी अवगत हैं. संगठन का कार्य किसी समुदाय को ठेस पहुंचाना नहीं है.
अपने हिंदू धर्म की रक्षा करना है. गौ माता की रक्षा करना है. इसी उद्देश्य से हमारा बजरंग दल कार्य कर रहा है. मौके पर जिला मंत्री केशव चंद्र साय, बजरंग दल जिला संयोजक मुकेश सिंह, नगर सह संयोजक अनूप लाल, सह संयोजक मुरली मनोहर मिश्रा, सह मंत्री मनोज वर्मा, पूर्णकालिक केश्वर नागमणि, सुबोध कुमार, नारायण सिंह, सूरज सिंह, अर्जुन लोहरा, कृष्णा सिंह, श्रवण गोप, जुड़न उरांव, एतवा उरांव, बुधवा उराव, संदीप सिंह, जीतवाहन सिंह, चंद्र पाहन, नन्नू सिंह, पंचू सिंह, तुलसी उरांव, कलींद्र सिंह, अंतराय लोहरा, करण देव उरांव, तिजवा उरांव, बिरसा उरांव, अंजनी देवी, वीणा देवी, कलावती देवी, उर्मिला कुमारी, सुमति देवी, लीलावती देवी, मूली देवी, सोमवारी देवी, बर्ती देवी, मधु कुमारी, प्रतिमा देवी, गंधारी देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.