राष्ट्रपति गुमला में विकास भारती के कामों को देखेंगे, स्वागत के लिए बिशुनपुर सज-धजकर तैयार

– टाना भगत व आदिम जनजाति के बच्चों से बात करेंगे राष्‍ट्रपति दुर्जय पासवान, गुमला भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को गुमला के बिशुनपुर आयेंगे. सुबह 10.15 बजे से 10.45 बजे तक बिशुनपुर में रहेंगे. अपने 30 मिनट के कार्यक्रम में राष्ट्रपति तक्षशीला का अवलोकन करेंगे. ज्ञान निकेतन में पढ़ने वाले गरीब आदिम जनजाति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

– टाना भगत व आदिम जनजाति के बच्चों से बात करेंगे राष्‍ट्रपति

दुर्जय पासवान, गुमला

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को गुमला के बिशुनपुर आयेंगे. सुबह 10.15 बजे से 10.45 बजे तक बिशुनपुर में रहेंगे. अपने 30 मिनट के कार्यक्रम में राष्ट्रपति तक्षशीला का अवलोकन करेंगे. ज्ञान निकेतन में पढ़ने वाले गरीब आदिम जनजाति व आदिवासी बच्चों से बात करेंगे. महात्मा गांधी संग्रहालय का अवलोकन करते हुए टाना भगतों से सीधे रूबरू होंगे. राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर के अलावा अन्य दो हेलीकॉप्टर बिशुनपुर की धरती पर उतरेगा.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर चार आईपीएस, 15 डीएसपी, 35 इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर व 1700 सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगाये गये हैं. सभी अधिकारियों की ड्यूटी बांट दी गयी है. इसके अलावा प्रशासनिक पदाधिकारियों को भी जगह-जगह पर ड्यूटी दी गयी है. तीन हेलीकॉप्टर के लिए तीन हेलीपैड बन गया है.

जतरा टाना भगत विद्या मंदिर के बहेरा टांड में तीन पक्का हेलीपैड एवं हेलीपैड से पक्की सड़क दिन रात एक कर प्रशासन द्वारा बनवाया गया है. विकास भारती के समीप चट्टी सेरका, नवागढ़ व प्रखंड कार्यालय के पिछला गेट सहित गांव से मुख्यालय को जोड़ने वाली सभी सड़क पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. ताकि सामान्य वाहनों का आगमन न हो सके.

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बिशुनपुर प्रखंड मुख्यालय पूरी तरफ से सील रहेगा. करीब एक घंटे तक मुख्य सड़कों पर आवागमन रोक दिया जायेगा. राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली 42 कार्केट कार मुख्यालय पहुंच चुकी है. हेलीकॉप्टर लैंडिंग के बाद कार्केट कारों के बीच राष्ट्रपति एवं राज्‍यपाल तक्षशिला आश्रम पहुंचेंगे. कार्यक्रम स्थल से तीन किलोमीटर की दूरी तक 9:00 बजे से सामान्य वाहन रोक दिये जायेंगे. जिससे राष्ट्रपति के मूवमेंट में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो.

राष्ट्रपति की ड्यूटी में चूक न हो : एसपी

एसपी अंजनी कुमार झा ने राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे पुलिस पदाधिकारी व जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बारिश के बीच उन्होंने पुलिसकर्मियों को संबोधित किया. एसपी ने कहा कि राष्ट्रपति के कार्यक्रम से ज्यादा महत्वपूर्ण कार्यक्रम कोई नहीं है. इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. कोई भी चूक करने वाले पर कार्रवाई होगी. आपको जो भी ड्यूटी दी गयी है, पूरी ईमानदारी से उसे पूरा करना है.

हेलीपैड पर विशेष ध्यान देना है. जिस स्थान पर हेलीपैड बना है. वहां जानवर खासकर कुत्तों को घुसने से रोकना है. जानवर के घुसने से चौपर को उतरने व उड़ान भरने में परेशानी होगी. अगर हेलीपैड के समीप व आसपास में पॉलीथिन हो तो उसे हटा देंगे. किसी भी स्थिति में पॉलीथिन दिखना नहीं चाहिए. प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना है. ड्यूटी के दौरान आप सतर्क रहें. ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर आप को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

राष्ट्रपति के आने के बाद नहीं होगा आम लोगों का कोई मूवमेंट : डीसी

उपायुक्‍त शशि रंजन ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के आगमन के बाद ट्रैफिक बंद रहेगा. रास्ते में किसी भी प्रकार की गाड़ी का आवागमन नहीं होगा. दूर से कोई गाड़ी आते दिखे, तो उक्त गाड़ी को उसी स्थान पर रोक देना है. एक बार कारकेट सड़क पर चलेगा तो कोई भी दूसरे वाहन नहीं चलेंगे. जबतक राष्ट्रपति बिशुनपुर में रहेंगे. प्रखंड मुख्यालय में वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहेगा.

राष्ट्रपति के जाने के 15 मिनट बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. जिससे सड़क पर कहीं बेवजह जाम न लगे. विकास भारती के अंदर छोटी जगह है. जब राष्ट्रपति आयेंगे. तो किसी भी व्यक्ति का मूवमेंट नहीं होना है. सुरक्षा का पूरा ख्याल रखना है. विकास भारती के भवन के अंदर 200 के करीब लोग रहेंगे. सभी पर नजर रखनी है. जिस अधिकारी व पुलिस की जहां ड्यूटी है. वे वहीं पर रहेंगे. बेवजह का मूवमेंट नहीं करना है.

बारिश से थोड़ी परेशानी हुई है : अशोक भगत

विकास भारती बिशुनपुर के सचिव पदमश्री अशोक भगत ने कहा है कि भारत देश के प्रथम नागरिक माननीय राष्ट्रपति के बिशुनपुर आगमन की पूरी तैयारी हो गयी है. हालांकि लगातार तीन दिन की बारिश के कारण तैयारी में परेशानी हो रही है. लेकिन विकास भारती के सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी मेहनत कर रहे हैं. जहां-जहां जिसको जिम्मेवारी दी गयी है. वहां की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर ली गयी है.

गुमला जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन भी लगातार तीन दिनों से मेहनत कर रही है. हेलीपैड बन गया है. बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. परंतु सबकुछ बेहतर हो रहा है. राष्ट्रपति का कार्यक्रम भी बेहतर होगा. विकास भारती के कामों को राष्ट्रपति देखने आ रहे हैं. पूरे राज्य में विकास भारती एक मॉडल है. इस मॉडल को राष्ट्रपति देखेंगे. श्री भगत ने कहा कि 29 सितंबर का दिन गुमला जिले के इतिहास में लिखा जायेगा. पहली बार देश के प्रथम व्यक्ति हमारे राष्ट्रपति आ रहे हैं.

नौ सदस्यीय चिकित्सीय दल रहेगा, 37 आपातकालीन दवा रहेगी

राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी में सिविल सर्जन डॉ सुखदेव भगत ने कार्यक्रम स्थल के लिए नौ सदस्यीय दल का गठन किया है. जिसमें सर्जन डॉक्टर सुनील किस्कू, फिजिशियन डॉक्टर राजेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शकुंलता मुर्मू, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर आनंद किशोर उरांव, ए ग्रेड नर्स मरियम तिर्की, प्रयोगशाला प्रावैधिक राकेश कुमार सिंह, परिधापक उमाशंकर सिंह, चालक गजेंद्र राम व चतुर्थवर्गीय कर्मी विश्वनाथ प्रसाद को प्रतिनियुक्त किया गया है.

सीएस ने नौ सदस्यीय चिकित्सीय दल का प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार किस्कू को बनाया है. वहीं सीएस के निर्देश पर एंबुलेंस में कुल 37 तरह की आपातकालीन दवा, इंजेक्शन व स्लाइन रखा गया है. जिसमें हार्ट अटैक, उल्टी, पेट दर्द, बुखार, खांसी, सहित अन्य दवाएं शामिल हैं. सीएस डॉ सुखदेव भगत ने बताया कि आपात स्थिति में जो व्यवस्था होती है. हमने उसी के तहत व्यवस्था की है. जो रविवार को होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम में चिकित्सीय दल के पास होंगे.

महामहिम राष्ट्रपति का कार्यक्रम

9.55 बजे बिशुनपुर की धरती चिपरी मैदान पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे.

10.05 बजे विकास भारती के तक्षशीला आश्रम में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे.

10.15 बजे से 10.17 बजे तक तक्षशीला आश्रम में रूकेंगे.

10.20 बजे तक्षशीला आश्रम का भ्रमण करेंगे. अशोक भगत से बात करेंगे.

10.32 से 10.34 बजे तक ज्ञान निकेतन स्कूल पहुंचेंगे. बच्चों से बात करेंगे.

10.45 बजे चिपरी मैदान के लिए रवाना होंगे और 11.05 बजे रवाना होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >