11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में जानलेवा डेंगू का कहर जारी : 10 दिन में दो लोग मरे, 27 लोग पीड़ित

दुर्जय पासवान, गुमला गुमला शहर में जानलेवा डेंगू का कहर जारी है. 10 दिन के दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 लोग पीड़ित हैं. इसमें मां व बेटी की स्थिति गंभीर है. सभी पीड़ितों का इलाज रांची व गुमला अस्पताल में चल रहा है. रांची के रिम्स में डेंगू मरीजों के लिए […]

दुर्जय पासवान, गुमला

गुमला शहर में जानलेवा डेंगू का कहर जारी है. 10 दिन के दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 27 लोग पीड़ित हैं. इसमें मां व बेटी की स्थिति गंभीर है. सभी पीड़ितों का इलाज रांची व गुमला अस्पताल में चल रहा है. रांची के रिम्स में डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है. इस वार्ड में गुमला के सबसे अधिक मरीज हैं.

गुमला के मो कुर्बान की पत्नी आयशा खातून का डॉक्टर ने इलाज के बाद जवाब दे दिया है. परिजन उसे रांची से गुमला लाने की तैयारी में है. वहीं कुर्बान की बेटी का अभी भी रांची में इलाज चल रहा है. इधर, स्वास्थ्य विभाग गुमला द्वारा अभी तक डेंगू प्रभावित मुहल्ले में स्वास्थ्य जांच शिविर नहीं लगाया गया है. हालांकि सीएस ने 30 सितंबर को इस्लामपुर अस्पताल में कैंप लगाने की बात कही है. वहीं नगर परिषद द्वारा मच्छरों को मारने के लिए फॉगिंग मशीन का उपयोग रविवार को भी नहीं किया गया. जिससे लोगों में आक्रोश है.

कैंप लगाने को लेकर हुई बैठक

गुमला शहर के आजाद बस्ती इस्लामपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुमला की ओर से डेंगू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत प्रचार प्रसार किया गया. इसके तहत अंजुमन इस्लामियां में आमजनों के साथ सामूहिक बैठक हुई. अध्यक्षता अंजुमन इस्लामियां के केद्रीय सदस्य मोहम्मद मिन्हाज व पार्षद मो. आरिफ आलम ने की. बैठक में डेंगू व बुखार के संबंध में स्वास्थ्य विभाग से आये विशेषज्ञों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी.

साथ ही 30 सितंबर को मेडॉल जांच सेंटर द्वारा कैंप लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों का खून का सैंपल लेने की जानकारी दी गयी. मिन्हाज ने बताया कि जिस तेजी से डेंगू बढ़ रहा है. अगर इसे रोका नहीं गया तो भयावह स्थिति हो सकती है. मौके पर शिवचरण साहू, संतोष गुप्ता, आनंद राम महतो, सौरभ कुमार, सुजीत कुमार साहू, रामकेश्वर बड़ाइक, सहिया सय्यदा खातून, मो. रियाज खान, रिजवान अख्तर, नूरे अफशा, मो. खुर्शीद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

डेंगू के तीन नये मरीज मिले

गुमला शहर के मुसलिम बहुल इलाके में रविवार को जानलेवा बीमारी डेंगू के और तीन मरीज मिले हैं. इसमें दो बच्चे व एक महिला है. जांच में तीनों का पॉजिटिव मिला है. इसमें एक मरीज को रांची भेज दिया गया है. जबकि, दो मरीजों का गुमला सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. समाज सेवी मोहम्मद मिन्हाज ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के पास 13 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी आकर पड़ा हुआ है. लेकिन उसका वितरण नहीं किया जा रहा है. प्रशासन चाह रही है कि लोग डेंगू से मरते रहे. इसलिए मच्छरदानी का वितरण नहीं हो रहा है. मो मिन्हाज ने कहा है कि अगर मरीजों की संख्या इसी प्रकार बढ़ती रही तो प्रशासन के खिलाफ मजबूरी में कड़ा कदम उठाना पड़ेगा.

स्वास्थ्य विभाग की सलाह

डेंगू का मच्छर सिर्फ साफ पानी में पनपता है. इसलिए पानी को ढक कर रखें. डेंगू का मच्छर दिन में काटता है. बुखार होने पर तुरंत सरकारी संस्थान सदर अस्पताल में इलाज कराये. घर व घर के आसपास सफाई जरूर रखें.

डेंगू के लक्षण

डेंगू के लक्षणों में तेज बुखार होता है. सिरदर्द, त्वचा पर लाल धब्बे व मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होता है. ठंड लगना, थकान, बुखार व भूख नहीं लगता, उल्टी होता है. शरीर में आसानी से खरोंच जैसा निशान बन जाता है. नाक, मसूढों या उल्टी से रक्त स्राव होता है. गंभीर होने पर सदमा भी पड़ सकता है, जो किसी गंभीर मरीज के लिए जानलेवा साबित होता है.

मिशन बदलाव के जिला संयोजक जीतेश मिंज ने कहा कि डेंगू व मलेरिया के प्रकोप को खत्म करने के लिए जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग व नगर परिषद शहरी क्षेत्र में अभियान चलाये. समय पर इन बीमारियों का रोकथाम नहीं होने से यह जान के लिए खतरा बन सकता है. विभाग पहल नहीं करती है तो इसकी शिकायत डीसी से की जायेगी. फॉगिंग मशीन हर रोज शहर में चलना जरूरी है.

गुमला के सिविल सर्जन डॉ सुखदेव भगत ने बताया कि गुमला में डेंगू के 22 मरीज मिले हैं. आजाद बस्ती व टोटो में डेंगू का प्रकोप है. दोनों जगह टीम भेजी गयी है. सैंपल के लिए ब्लड लिया गया है. ब्लड को रांची भेजा गया है. मेडिकेटेड मच्छरदानी 13 हजार पीस गुमला को प्राप्त हुआ है. अभी नहीं बंटा है. डीसी से अनुमोदन लेकर प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी बांटी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें