ग्रामीणों ने चार घंटे तक जाम रखी सड़क
नवाडीह चौक से डुमरी बाजारटांड़ तक जर्जर सड़क को बनाने की कर रहे थे मांग डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड के ग्रामीणों ने सोमवार को नवाडीह चौक से डुमरी बाजारटांड़ तक जर्जर सड़क को बनवाने की मांग को लेकर चार घंटे तक नवाडीह चौक पर सड़क जाम किया. जाम में महुआडांड़ से रांची, रांची से डुमरी […]
नवाडीह चौक से डुमरी बाजारटांड़ तक जर्जर सड़क को बनाने की कर रहे थे मांग
डुमरी(गुमला) : डुमरी प्रखंड के ग्रामीणों ने सोमवार को नवाडीह चौक से डुमरी बाजारटांड़ तक जर्जर सड़क को बनवाने की मांग को लेकर चार घंटे तक नवाडीह चौक पर सड़क जाम किया. जाम में महुआडांड़ से रांची, रांची से डुमरी व महुआडांड़ जानेवाली यात्री बसें फंसी रही, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. छोटे-बड़े दो चार पहिया वाहन भी घंटों फंसें रहें.
ग्रामीणों ने कहा कि सांसद सुदर्शन भगत व विधायक शिवशंकर उरांव हमारे क्षेत्र के निवासी हैं. इसके बावजूद डेढ़ किमी सड़क नवाडीह चौक से डुमरी तक नहीं बन रही है. यह सड़क वर्षों से जर्जर है. इन दोनों जनप्रतिनिधियों के रहते सड़क नहीं बनना, उनके कार्यों पर सवाल खड़ा कर रहा है.
इस सड़क से रोजाना प्रशासन, ग्रामीण समेत सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है. मगर हमारे सांसद व विधायक को ग्रामीणों का यह समस्या दिखायी नहीं देती है. ग्रामीणों ने कहा कि सांसद व विधायक से सड़क बनवाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं. मगर उनके तरफ से सिर्फ आश्वासन ही मिला है. ग्रामीणों ने कहा कि बर्दाश्त करने की हद होती है. अगर सड़क बनवाने का काम शीघ्र शुरू नहीं किया जाता है, तो ग्रामीण आने वाले चुनाव में सांसद व विधायक को इसका जवाब देंगे. जाम स्थल पर ग्रामीण रोड नहीं, तो वोट नहीं, वोट बहिष्कार की तख्ती हाथ में लिए हुए थे.
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद बीडीओ यूनिका शर्मा, थानेदार रमेश कुमार सिंह तीन घंटे बाद जाम स्थल पहुंचे. ग्रामीणों को समझाने की प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. बीडीओ ने कहा कि आपलोगों का जो भी मामला है, उसका लिखित दें. मैं उसे कार्रवाई के लिए जिला को भेज दूंगी. बीडीओ के समझाने के बाद ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम हटाया गया.