ओके- फोटो : छेदी संयोजक और शनियारो बनी अध्यक्ष
स्थानीय नीति को लेकर प्रखंड में विभिन्न दलों की बैठक स्थानीय नीति को लेकर संघर्ष समिति का हुआ गठनफोटो-गुमला -7- बैठक में उपस्थित लोग.सिसई. स्थानीय नीति को लेकर प्रखंड में विभिन्न दलों की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रमुख शनियारो देवी ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य के 81 विधायक राज्य […]
स्थानीय नीति को लेकर प्रखंड में विभिन्न दलों की बैठक स्थानीय नीति को लेकर संघर्ष समिति का हुआ गठनफोटो-गुमला -7- बैठक में उपस्थित लोग.सिसई. स्थानीय नीति को लेकर प्रखंड में विभिन्न दलों की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रमुख शनियारो देवी ने की. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड राज्य के 81 विधायक राज्य निर्माण के 14 वर्ष में स्थानीय नीति का निर्धारण नहीं कर सकें. ऐसे विधायकों को इस्तीफा दे देना चाहिए. झारखंड के मूलवासी व आदिवासी को अधिकार से वंचित करते हुए सरकार ने बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है. जो झारखंड के लिए धोखा है. मौके पर स्थानीय नीति को लेकर संघर्ष समिति का गठन किया गया. जिसमें संयोजक छेदी साहू, सह संयोजक सलमान अली, अध्यक्ष शनियारो देवी, उपाध्यक्ष मैनेजर साहू, सुखेदव उरांव, महासचिव गंगा उरांव, सचिव माकूल अंसारी, सह सचिव तेज मोहन साहू, कोषाध्यक्ष जगत पाल उरांव सहित कई सदस्य भी मनोनीत किये गये है. मौके पर प्रो मांगे उरांव, रामचंद्र उरांव, घूमा उरांव, सुरेंद्र उरांव, घीनू उरांव, सच्चिदानंद उरांव, मंगरा उरांव, लाल मोहन साहू, रंथू साहू, नंद किशोर बड़ाइक, नीलांबर साहू, दीपक कुमार अधिकारी, नीलेश शर्मा, मनोज मिश्रा, कृष्णा केसरी, राजेंद्र साहू, सुशीला उरांव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.