प्रभात खबर इंपैक्ट : डेंगू के कहर के बाद बाजार टांड़ की हुई सफाई, डीसी ने भी उठाया कचरा
जगरनाथ, गुमला गुमला शहर के कुछ हिस्सों में डेंगू के कहर के बाद बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार टाड़ की सफाई की गयी. 10 ट्रैक्टर से भी अधिक कूड़ा कचरा बाजार टाड़ से निकला है. हालांकि अभी भी गंदगी का अंबार व जगह-जगह जल जमाव है, जो मच्छरों के पनपने के लिए […]
जगरनाथ, गुमला
गुमला शहर के कुछ हिस्सों में डेंगू के कहर के बाद बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर बाजार टाड़ की सफाई की गयी. 10 ट्रैक्टर से भी अधिक कूड़ा कचरा बाजार टाड़ से निकला है. हालांकि अभी भी गंदगी का अंबार व जगह-जगह जल जमाव है, जो मच्छरों के पनपने के लिए काफी है. ऐसे बाजार टाड़ की सफाई की पहल शुरू हुई है. लोगों ने कहा कि प्रभात खबर की देन है कि आज खुद डीसी, एसपी, डीडीसी, निदेशक, एसडीओ सहित नगर परिषद के तमाम पदाधिकारियों को बाजार टाड़ साफ करने आना पड़ा है.
प्रभात खबर ने डेंगू के कहर के बाद तीन लोगों की मौत व दो दर्जन लोगों के पीड़ित होने का खबर छापा है. समाचार छपने के बाद प्रशासन ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है. फॉगिंग मशीन की गाड़ी कुछ हिस्सों में चलाये गये हैं. सफाई अभियान भी जोर शोर से चलाया जा रहा है.
यहां बता दें कि इंडोर स्टेडियम स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर्यक्रम के बाद जिला प्रशासन की टीम बाजार में लगभग 11 बजे सफाई अभियान पर पहुंची थी. परंतु इससे पहले नगर परिषद गुमला के सफाईकर्मी सुबह 7.15 बजे से ही बाजारटांड़ की सफाई करने में लगे हुए थे.
वहीं, प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम सिसई रोड स्थित प्रकाश होटल के समीप से बाजारटांड़ में प्रवेश किया. जहां प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सड़क किनारे पड़े हुए कुछ प्लास्टिकों को उठाकर बोरा में डाला और चांदनी चौके होते हुए बाजारटांड़ पहुंचे. जहां कचरों का अंबार और गंदगी देख पदाधिकारी अचंभित हुए.
पदाधिकारियों ने कुछ प्लास्टिक व कागज को उठाकर बोरा में भरने का काम किया. उपायुक्त शशि रंजन ने बाजारटांड़ में फैली गंदगी और नाली में भरे हुए गंदे पानी को देख चिंता प्रकट की. मौके पर उन्होंने नगर परिषद स्वच्छ भारत मिशन के सिटी मैनेजर अनूप कुमार को बाजारटांड़ के कचरों का प्रबंधन करने का निर्देश दिया. इसके बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम ऑन रोड होते हुए बाजारटांड़ से निकल गयी.