बिशुनपुर जंगल में छिपाकर रखे नक्सलियों के विस्फोटक बरामद, पुलिस को उड़ाने की थी योजना
दुर्जय पासवान, गुमला गुमला पुलिस व सीआरपीएफ-158 को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटक बरामद किये गये हैं. यह विस्फोटक बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जानहुपाठ व घाघरा जंगल में छिपाकर रखा हुआ था. विस्फोटक से आइइडी बम बनाने की नक्सलियों की योजना थी. पुलिस के अनुसार नक्सली इस […]
दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला पुलिस व सीआरपीएफ-158 को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है. भाकपा माओवादियों द्वारा छिपाकर रखे गये विस्फोटक बरामद किये गये हैं. यह विस्फोटक बिशुनपुर थाना क्षेत्र के जानहुपाठ व घाघरा जंगल में छिपाकर रखा हुआ था. विस्फोटक से आइइडी बम बनाने की नक्सलियों की योजना थी. पुलिस के अनुसार नक्सली इस विस्फोटक का उपयोग आगामी विधानसभा चुनाव में पुलिस के खिलाफ कर सकते थे. लेकिन उससे पहले पुलिस ने सभी विस्फोटक बरामद कर लिये.
इससे नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ ने जिलेटिन, वायर, डेटोनेटर व अन्य सामग्री बरामद की है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. गुरुवार को सीआरपीएफ-158 बटालियन, सेट-11 व गुमला पुलिस द्वारा सामूहिक रूप से भाकपा माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा आइइडी बम बनाने वाले भारी मात्र में रखे सामग्री को 158-बटालियन द्वारा बरामद किया गया. इस संबंध में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर गौरव मनाली ने बताया कि गुप्त सूचना सीआरपीएफ-158 बटालियन को मिली थी कि जंगल में माओवादी आइइडी बम बनाने वाली सामग्री बाहर से मंगाकर छुपा कर रखे हैं. जिससे बम बनाकर चुनाव के समय भारी मात्रा में पुलिस को नुकसान पहुंचाने का मकसद था.
इसके बाद गुमला पुलिस व सेट के साथ सामूहिक समरसता बनाकर अभियान चलाया गया. तब जाकर जंगल से आइइडी बम बनाने की सामग्री बरामद की गयी है. गुमला के एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे विस्फोटक बरामद हुए हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा है. इलेक्ट्रीक डेटोनेटर नौ पीस, नन इलेक्ट्रीक डेटोनेटर 40 पीस, कोडलेस वायर, सेफ्टी वायर, जिलेटिन रड मिला है. यह जमीन के अंदर गाड़कर रखा हुआ था.