गुमला : मां को पीट रहे पिता को बेटे ने चाकू मारा, मौत

सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी मोड़ निवासी अनिल सिंह (40) की उसके बेटे ने चाकू से मार कर हत्या कर दी. अनिल सिसई के स्टेट बैंक शाखा के एटीएम का सिक्युरिटी गार्ड था. वह असरो गांव का निवासी था. घटना गुरुवार की रात की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 12:39 AM
सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी मोड़ निवासी अनिल सिंह (40) की उसके बेटे ने चाकू से मार कर हत्या कर दी. अनिल सिसई के स्टेट बैंक शाखा के एटीएम का सिक्युरिटी गार्ड था. वह असरो गांव का निवासी था. घटना गुरुवार की रात की है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आर्यन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है.
बताया जाता है कि आपसी झगड़ा में अनिल सिंह अपनी पत्नी पदमावती का गला दबाने लगा. तब पत्नी पदमावती ने आवाज देकर अपने बेटे को बुला लिया और उसे (अनिल) मारने के लिए कहा. इसी बीच बेटा घर से चाकू ले आया और अपने पिता की गर्दन व पीठ पर चाकू से वार कर दिया. घायल अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गयी.
गुमला : एसबीआइ के उपप्रबंधक और सहायक निलंबित
आइटीडीए विभाग के 9.05 करोड़ रुपये के गबन का मामला
आइटीडीए विभाग, गुमला में हुए 9 करोड़ 5 लाख 16 हजार 700 रुपये गबन के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) गुमला शाखा के उपप्रबंधक विनय कुमार गुप्ता व सहायक अमरदीप राम को निलंबित कर दिया गया है.
इन दोनों अधिकारियों पर काम के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप है. फर्जी चेक व चेक पर किये गये फर्जी हस्ताक्षर की जांच इन दोनों अधिकारियों ने ठीक से नहीं की. इसके चलते आइटीडीए विभाग के रुपये पटेल अमित चंडीमल के खाते में ट्रांसफर कर दिये गये.
हालांकि मामला उजागर होने के बाद एक्सिस बैंक कोटपाड शाखा की पहल पर 8.80 करोड़ रुपये खाता में ही फ्रिज कर दिये गये. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि रांची से आयी जांच टीम ने हर पहलू की जांच की. इसमें उपप्रबंधक विनय कुमार गुप्ता व सहायक अमरदीप राम के काम में लापरवाही की बात सामने आयी. इसके बाद दोनों को निलंबित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version