ओके :::::: अभिभावक नहीं पहुंचे, एसएमसी गठन स्थगित

2 गुम 11 में बैठक कर एसएमसी गठन क रते पदाधिकारी व अभिभावकघाघरा. राजकीयकृत मवि प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बीआरसी के सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया योगेंद्र भगत ने की. पर्यवेक्षक अंशु कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को एसएमसी समिति चुनाव के नियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. विद्यालय में कुल 753 छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

2 गुम 11 में बैठक कर एसएमसी गठन क रते पदाधिकारी व अभिभावकघाघरा. राजकीयकृत मवि प्रबंधन समिति के पुनर्गठन को लेकर बीआरसी के सभागार में बैठक हुई. अध्यक्षता मुखिया योगेंद्र भगत ने की. पर्यवेक्षक अंशु कुमार ने उपस्थित अभिभावकों को एसएमसी समिति चुनाव के नियम की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. विद्यालय में कुल 753 छात्र नामांकित हैं और एसएमसी पुनर्गठन में अभिभावकों की उपस्थिति 50 प्रतिशत होनी अनिवार्य थी, लेकिन बीआरसी सभागार में 50 प्रतिशत अभिभावकों की उपस्थिति नहीं होने के कारण एसएमसी का गठन स्थगित कर दिया गया. वहीं पुन: छह अगस्त को बैठक आहूत कर अभिभावकों की उपस्थिति 50 प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर जिप अध्यक्ष सतवंती देवी, जिप सदस्य शंभु भगत, योगेंद्र भगत, प्राचार्य शिव कुमार मधुर, बबीता देवी, शीला कुजूर, सुनीता देवी, अजय कुमार साहू, विक्रम सिंह, भोला खान, राम कुमार, कलावती देवी, पूनम देवी सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version