::बॉक्स :::::: इंस्पेक्टर पर घूस मांगने का आरोप, कोर्ट में केस

सड़क हादसे के मामले को रफा दफा करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोपशहर के डीएसपी रोड निवासी राकेश किरण ने सीजेएम के कोर्ट में केस किया हैप्रतिनिधि, गुमलागुमला सर्किल के इंस्पेक्टर रामस्वरूप चौधरी व थाने के एएसआइ योगेश्वर तिवारी पर 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है. इन्होंने सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2014 8:01 PM

सड़क हादसे के मामले को रफा दफा करने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगने का आरोपशहर के डीएसपी रोड निवासी राकेश किरण ने सीजेएम के कोर्ट में केस किया हैप्रतिनिधि, गुमलागुमला सर्किल के इंस्पेक्टर रामस्वरूप चौधरी व थाने के एएसआइ योगेश्वर तिवारी पर 20 हजार रुपये घूस मांगने का आरोप लगा है. इन्होंने सड़क हादसे के एक मामले में केस को रफा-दफा करने के नाम पर पैसा मांगा था. इस संबंध में शहर के डीएसपी रोड निवासी राकेश किरण ने सीजेएम राम जियावन की कोर्ट में केस किया है. जिसमें उन्होंने दोनों पुलिस अधिकारियों पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए झूठा केस करने की बात कही है. घटना 17 व 18 जुलाई की है. दर्ज केस में राकेश ने कहा है कि 17 जुलाई को बहनोई राघवेंद्र सिंह, बहन नुपूर किरण व चालक राजेश राम सामान खरीदने रांची गये थे. रात को रांची से लौेटने के क्रम में लांजी पेट्रोल पंप के पास चालक का संतुलन खोने से गाड़ी पेड़ से जा टकरायी. गाड़ी में बैठे सभी लोगों को हल्की चोट लगी. सदर अस्पताल में सभी घायलों का इलाज हुआ. तभी वहां इंस्पेक्टर रामस्वरूप चौधरी पहुंचे. उन्होंने राघवेंद्र से कहा कि सड़क हादसा हुआ है. इसमें केस होगा. अगर केस से बचना चाहते हो तो 20 हजार रुपये दो. इसके बाद इंस्पेक्टर चले गये और सुबह को थाने में बुलाया. 18 जुलाई की सुबह को जब राघवेंद्र थाना गया, तो आइओ एएसआई योगेश्वर तिवारी से भेंट करने के लिए कहा गया. जब उनसे भेंट किया तो तिवारी ने कहा कि इंस्पेक्टर साहब ने जो कहा है. वह कर दीजिये. केस नहीं होगा. जब राघवेंद्र पैसा देने से इंकार कर दिया, तो गलत एफआइआर दर्ज कर दिया.मैं राकेश किरण को पहचानता नहीं हूं. पैसा मांगने का आरोप गलत है. केस करने का पावर थाना प्रभारी का है. मुझे जानकारी मिली है कि सड़क हादसे का कोई मामला है. उसका आइओ एएसआई तिवारी हैं. इसलिए अगर कोई मेरे ऊपर पैसा मांगने का आरोप लगाता है, तो वह निराधार है.रामस्वरूप चौधरी, इंस्पेक्टर, गुमला

Next Article

Exit mobile version