ओके ::::: प्रताडि़त कुसुम ने थाना में मामला दर्ज कराया
प्रतिनिधि, भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी कुसुम टोप्पो ने भरनो थाना में अपने पति संजय उरांव, सास इंद्रावती कुजूर, प्रदीप मिंज (जेठ) व विंलेस मिंज (जेठानी)के विरुद्ध मारपीट व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी है. पीडि़ता का मायके मधुकम रांची है. दो वर्ष पूर्व उसकी शादी संजय से हुई थी. संजय आइआरबी में […]
प्रतिनिधि, भरनो थाना क्षेत्र के भड़गांव निवासी कुसुम टोप्पो ने भरनो थाना में अपने पति संजय उरांव, सास इंद्रावती कुजूर, प्रदीप मिंज (जेठ) व विंलेस मिंज (जेठानी)के विरुद्ध मारपीट व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करायी है. पीडि़ता का मायके मधुकम रांची है. दो वर्ष पूर्व उसकी शादी संजय से हुई थी. संजय आइआरबी में नौकरी करता है और पलामू में पदस्थापित है. ससुराल वालों से रांची में दो कट्ठा जमीन की मांग को लेकर शादी के महज छह माह बाद ही संजय व कुसुम में अनबन होनी शुरू हो गयी. कुसुम के मना करने पर संजय व उसकी मां बड़ा भाई और भाभी, कुसुम से मारपीट करने लगे. इधर संजय विगत दिनों छुट्टी पर घर आया था. संजय ने अपनी पत्नी से रांची में जमीन दिलाने की बात दोहराते हुए कुसुम की पीटायी कर दी और एक कमरे में ताला बंद कर दिया. पड़ोसियों ने इसकी सूचना कुसुम के मायके वालों को दी. शनिवार की सुबह मायके वाले भड़गांव पहुंचे और ताला तोड़ कर कुसुम को कमरे से बाहर निकाला. अब कुसुम को डर है कि उसका पति उसे जान से मार देगा. इस मामले को लेकर उसने भरनो थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.