गुमला : अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकेतर कर्मचारियों के वेतनादि भुगतान के लिए सात करोड़ 72 लाख 14 हजार 700 रुपये आवंटन प्राप्त हुआ है.
]सरकार के निर्देशानुसार वेतन का भुगतान अक्तूबर माह में ही करना है. यह जानकारी संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह ने दी. बताया कि जिले के सभी अल्पसंख्यक विद्यालयों के एचएम व लिपिकों से अपील की है कि तीन दिनों के अंदर वेतन विपत्र माह अक्तूबर 2019 का बना कर डीइओ कार्यालय में जमा कर दें. उन्होंने कहा कि जुलाई, अगस्त व सितंबर का डीए का एरियर पांच प्रतिशत का बिल भी अक्तूबर के बिल के साथ जमा करेंगे. अक्तूबर माह में महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत के हिसाब से वेतन विपत्र जमा करेंगे.