23 अक्तूबर के आंदोलन को सफल बनाने का निर्णय
सिसई : प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक इंद्रधनुष स्कूल में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष जगतारण साहू ने की. बैठक में प्रमंडलीय स्तर पर प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि सभी पारा शिक्षक 23 अक्तूबर को रांची स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. साथ ही आंदोलन को सफल बनायेंगे. मौके पर […]
सिसई : प्रखंड के पारा शिक्षकों की बैठक इंद्रधनुष स्कूल में हुई. अध्यक्षता अध्यक्ष जगतारण साहू ने की. बैठक में प्रमंडलीय स्तर पर प्रस्तावित आंदोलन को सफल बनाने पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने कहा कि सभी पारा शिक्षक 23 अक्तूबर को रांची स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे.
साथ ही आंदोलन को सफल बनायेंगे. मौके पर कृष्णा लोहरा, मिथिलेश कुमार सिंह, शंभु देवघरिया, अनिता लकड़ा, दीपशिखा कुमारी, मणिशंकर साहू, चैताली सेन गुप्ता, दीपक कुमार, प्रसाद साहू, कलिंद्र साहू, संतू गोप, अशोक साहू, विद्यावती कुमारी, चंद्रमनी कुमारी, लालकेश साहू सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे.
अपहरण का आरोप
सिसई. भदौली गांव की नीरू देवी ने सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज दर्ज करायी है. इसमें अपनी नाबालिग बेटी का अपहरण करने का आरोप झटनी टोली गांव के जितबहान उरांव पर लगाया है.