profilePicture

हस्ताक्षर करने के लिए मांगा 20 हजार, शिकायत की

करमटोली की संतोषी देवी ने गुमला डीसी को आवेदन दे शिकायत कीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:35 AM

करमटोली की संतोषी देवी ने गुमला डीसी को आवेदन दे शिकायत की

गुमला : नगर परिषद गुमला अंतर्गत वार्ड नंबर 16 के पार्षद द्वारा शहरी सचिव सहिया के लिए चयनित अभ्यर्थी करमटोली निवासी रोशन उरांव की पत्नी संतोषी देवी से हस्ताक्षर करने के एवज में 20 हजार रुपये घूस मांगने का मामला उजागर हुआ है.
यह मामला प्रकाश में तब आया, जब अभ्यर्थी संतोषी देवी मंगलवार को उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची. संतोषी ने उपायुक्त के नाम एसी एसके गुप्ता को आवेदन सौंपते हुए बताया कि 20 सितंबर 2019 को करमटोली देवी मंडप परिसर में शहरी सचिव सहिया चयन के लिए वार्ड पार्षद मंगलराम भगत की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. सहिया चयन समिति में बीटीटी अंजना साहू, उमा देवी, एसएस मंजू देवी व आंगनबाड़ी सेविका जीरा देवी शामिल थी.
वहीं एक पद के लिए दो उम्मीदवार संतोषी देवी व सरोज देवी थी. सहिया चयन के लिए दोनों उम्मीदवारों में सहमति नहीं बनने पर मतदान का सहारा लिया गया, जिसमें संतोषी को 38 मत और सरोज को 28 मत प्राप्त हुआ. मतदान के बाद चयन समिति एवं ग्रामीणों में संतोषी का चयन सहिया के लिए हुआ. इसके दूसरे दिन चयनकर्ता बीटीटी ने मोबाइल से संतोषी से संपर्क किया और वार्ड पार्षद से हस्ताक्षर करा कर लाने की बात कही. संतोषी ने बताया कि चयनकर्ता द्वारा निर्देश मिलने के बाद मैं वार्ड पार्षद के घर जा-जाकर परेशान हूं.
परंतु पार्षद हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं. कई दिन गुजरने के बाद पार्षद हस्ताक्षर करने के एवज में मुझसे 20 हजार रुपये मांग रहे हैं. पार्षद कहते हैं कि 20 हजार रुपये लाओगी तो हस्ताक्षर करूंगा. मामले को लेकर संतोषी के आवेदन पर जांच के लिए आवदेन को नगर परिषद को प्रेषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version