संदेहास्पद स्थिति में मजदूर की मौत

पत्नी ने कहा : भतीजा बाइक खरीदने के लिए जमीन बेचना चाहता था गुमला : गुमला थाना के धोधरा गांव निवासी मजदूर रमेश लोहरा (45 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में सोमवार की रात मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सुखू लोहरा के घर से शव को बरामद किया है. सिर पर गंभीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 1:36 AM

पत्नी ने कहा : भतीजा बाइक खरीदने के लिए जमीन बेचना चाहता था

गुमला : गुमला थाना के धोधरा गांव निवासी मजदूर रमेश लोहरा (45 वर्ष) की संदेहास्पद स्थिति में सोमवार की रात मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के छोटे भाई सुखू लोहरा के घर से शव को बरामद किया है. सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं. बताया जा रहा है कि उसी चोट के कारण रमेश की मौत हुई है. पुलिस ने संदेह में मृतक के छोटे भाई सुखू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

मृतक की पत्नी जानकी देवी ने बताया कि 10 दिन पहले सुखू का बेटा अनूप लोहरा बाइक खरीदना चाह रहा था. उसने मेरे पति रमेश से कहा था कि जमीन को बेच देते हैं. उसमें जो पैसा आयेगा, उससे बाइक खरीदेंगे. जबकि रमेश जमीन बेचने को तैयार नहीं था. इसी बात को लेकर कई दिनों से विवाद था. जानकी ने यह भी बताया कि रमेश के साथ पूर्व में सुखू ने कई बार मारपीट भी की है.

अक्सर विवाद होता रहता था. मैंने कई बार अपने पति को सुखू के साथ रहने व शराब पीने से मना किया था. लेकिन घर के लोग मेरी बातों पर ध्यान नहीं दिया और आज मेरे पति की मौत हो गयी. अब मेरी बेटी की परवरिश कैसे होगी. मृतक का भतीजा अनूप लोहरा ने बताया कि कुछ दिन पहले जानकी देवी अपनी बहन के घर देवाकी गांव चली गयी थी, जिससे बड़े पिता रमेश गम में थे. वे कहते थे कि मेरी पत्नी चली गयी है. सोमवार को रमेश, मेरे पिता सुखू व गांव के रामनंदन लोहरा ने 700 रुपये जमा कर मिट खरीदा. इसके बाद शराब खरीदी.

तीनों साथ में मिट व शराब का सेवन किया. सुबह से लेकर दोपहर तक तीनों शराब पीते रहे. अधिक नशा होने के कारण रमेश चल भी नहीं पा रहे थे. वह मेरे घर में रूक गये. रात आठ बजे मेरे घर से बाहर निकलने के दौरान बरामदे में गिर गये. बरामदा में छड़ व ईंट रखा हुआ था. जिसपर चोट लगने से रमेश घायल हो गया.

रात होने के कारण उनका इलाज नहीं करा पाये. जिस कारण रमेश की मौत हो गयी. वहीं पुलिस हिरासत में लिये गये मृतक के छोटा भाई सुखू ने कहा कि उसने अपने भाई की हत्या नहीं की है. अगर मैं हत्या करता तो भाग जाता. शराब अधिक पीने के कारण रमेश गिर कर घायल हो गया. मैं भी शराब पीये हुए था. रात को इलाज नहीं करा सका, जिस कारण मेरे भाई की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version