अच्छी खबर : गेंदा फूल से गुमला की महिलाओं के जीवन में आयी ”बहार”
।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : गेंदा फूल की खेती से गुमला की करीब 200 महिलाएं गरीबी को मात दे रही हैं. महिला किसानों की मेहनत का फल है कि इस बार गुमला में गेंदा फूल की बम्पर पैदावर हुई है.दीपावली पर्व के मौके पर गेंदा फूलों को बाजारों में बिक्री के लिए लाया जायेगा. […]
।। दुर्जय पासवान ।।
गुमला : गेंदा फूल की खेती से गुमला की करीब 200 महिलाएं गरीबी को मात दे रही हैं. महिला किसानों की मेहनत का फल है कि इस बार गुमला में गेंदा फूल की बम्पर पैदावर हुई है.दीपावली पर्व के मौके पर गेंदा फूलों को बाजारों में बिक्री के लिए लाया जायेगा. किसानों इसकी तैयारी पूरी कर ली है.
इसबार गुमला प्रखंड के मुरुमसोकरा, केसीपारा, बरगांव, बरवाटोली, भरदा, पतिया, पसंगा, अड़िंगटोली व झरगांव में छह लाख गेंदा फूल की पौध महिला किसानों द्वारा तैयार की गयी थी.अब गेंदा फूल खेतों में तैयार हो चुके हैं. करीब 200 किसानों ने गेंदा फूल की खेती की है. प्रदान के तकनीकी पदाधिकारी राहुल पाठक ने बताया कि पहले महिला समूहों को गेंदा फूल की खेती के लिए प्रशिक्षण दिया गया था. इसके बाद इस वर्ष महिलाओं की मेहनत रंग लायी है.
10 गांवों में गेंदा फूल की बम्पर पैदावर हुई है. फूल तैयार है. बस इसे तोड़कर बाजार में उतारना है. पाठक ने बताया कि दीपावली पर्व में 15 से 20 रुपये लरी फूल बेचा जायेगा. जिस महिला किसान ने दो हजार पौधा लगाया है. उसे सात से आठ हजार रुपये की आमदनी सिर्फ दीपावली पर्व में होगी. जबकि दो हजार पौधा लगाने की लागत मात्र आठ सौ रुपये है.
गेंदा फूल की खेती कर किसानों को शुद्ध रूप से छह से सात हजार रुपये का फायदा होगा. पाठक ने यह भी बताया कि दीपावली के बाद छठ पर्व में भी गेंदा फूल बाजार में बेचने के लिए लाया जायेगा. पहली तुड़ाई दीपावली के समय होगी और दूसरी तुड़ाई छठ पर्व में की जायेगी. बंगाल से फूल के पौधे लाकर खेती की गयी है.
* गरीबी को मात दे रही महिलाएं
मुरूमसोकरा गांव की मंजू देवी व पसंगा गांव की घसनी देवी ने कहा कि गांव में काम नहीं होने के कारण हमलोग पलायन करने के लिए मजबूर रहते थे. किसी प्रकार घर की जीविका चलती थी. मजदूरी कर परिवार चला रहे थे. तभी प्रदान ने गांव के लोगों को खेतीबारी के लिए प्रोत्साहित किया. जिसका परिणाम है. आज हम गांव की महिलाएं गेंदा फूल की खेती कर रहे हैं.गेंदा फूल का सिजन खत्म होने के बाद हमलोग सब्जी व फल की खेती करेंगे. मंजू व घसनी ने कहा कि हमलोग इसबार गेंदा फूल खेती कर उसे बाजार में बेचकर 15 से 20 हजार रुपये कमायेंगे.