भाजपा में नेताओं की कमी है : भूषण
गुमला : झामुमो के पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि भाजपा में नेताओं की कमी है, इसलिए भाजपा दूसरी पार्टी के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ने की तैयारी में है. राज्य में जिस प्रकार खरीद-फरोख्त का खेल चल रहा है, यह राज्य व जनता के हित में ठीक नहीं है. यह जनता के […]
गुमला : झामुमो के पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि भाजपा में नेताओं की कमी है, इसलिए भाजपा दूसरी पार्टी के नेताओं के भरोसे चुनाव लड़ने की तैयारी में है. राज्य में जिस प्रकार खरीद-फरोख्त का खेल चल रहा है, यह राज्य व जनता के हित में ठीक नहीं है. यह जनता के साथ धोखा है.
अगर कोई विधायक दूसरी पार्टी में जाकर दोबारा चुनाव जीतने का ख्वाब देख रहे हैं, तो यह ख्वाब जनता पर निर्भर करती है. अगर जनता साथ देगी, तभी बिकने वाले विधायक दोबारा चुनाव जीत पायेंगे. नहीं तो फिर उनकी राजनीति करियर समाप्त होगी. झारखंड राज्य में अब तक सबसे अधिक भाजपा ने शासन किया है, फिर भी राज्य का विकास नहीं हो सका है.
आज भी झारखंड राज्य विकास के लिए तरस रहा है. जहां तक गुमला की बात है, तो भाजपा के शासन में गुमला भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. हर कोई गुमला में विकास योजनाओं का पैसा खाने में लगा हुआ है. जिले में लूट खसोट के कारण ही विकास के काम प्रभावित है.