चुनाव से पहले नेटवर्क की समस्या दूर हो : डीसी

गुमला : विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय के कक्ष में हुई. उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से शैडो एरिया में पड़ने वाले प्रखंडों में मोबाईल नेटवर्क मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया गया.... बैठक में प्राइवेट नेटवर्क कंपनियों के नेटवर्क प्रोवाइडर्स को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 12:13 AM

गुमला : विधानसभा आम चुनाव-2019 के मद्देनजर चुनाव तैयारी की समीक्षा बैठक उपायुक्त कार्यालय के कक्ष में हुई. उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य रूप से शैडो एरिया में पड़ने वाले प्रखंडों में मोबाईल नेटवर्क मुहैया कराने पर विचार-विमर्श किया गया.

बैठक में प्राइवेट नेटवर्क कंपनियों के नेटवर्क प्रोवाइडर्स को निर्देश दिया कि सिग्नल के रेंज को बढ़ा कर तथा मोबाईल नेटवर्क टावरों को दुरुस्त करते हुए वैसे प्रखंड, जो शैडो एरिया में पड़ते हैं, वहां नेटवर्क की स्थिति में सुधार लायें. समीक्षा के क्रम में जारी, डुमरी एवं चैनपुर प्रखंडों में नेटवर्क के नहीं होने पर इन जगहों पर विशेष ध्यान देते हुए इन प्रखंडों में जल्द से जल्द नेटवर्क की सुविधा पहुंचाने तथा नेटवर्क के रेंज को बढ़ाने की बात कही.

बैठक में डीसी शशि रंजन, प्रशिक्षु आइएएस मनीष कुमार, सदर पुलिस उपाधीक्षक प्राण रंजन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केसरी, परियोजना निदेशक आइटीडीए कृतिश्री, उप निर्वाचन पदाधिकारी विद्या भूषण, जिला कृषि पदाधिकारी डॉ रमेश चंद्र सिन्हा सहित विभिन्न प्राइवेट नेटवर्क कंपनियों के नेटवर्क प्रोवाइडर्स मौजूद थे.