आयुष्मान के लाभार्थियों से सांसद ने किया सीधा संवाद

गुमला : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से लाभ ले रहे लाभार्थियों के साथ सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सीधा संवाद किया. जिले के विभिन्न गांव से आये लगभग 50 मरीजों से सांसद ने बातचीत की. साथ ही आयुष्मान भारत से मिल रहे लाभ की जानकारी ली. इस दौरान विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 12:14 AM

गुमला : भारत सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत योजना से लाभ ले रहे लाभार्थियों के साथ सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुवार को सीधा संवाद किया. जिले के विभिन्न गांव से आये लगभग 50 मरीजों से सांसद ने बातचीत की. साथ ही आयुष्मान भारत से मिल रहे लाभ की जानकारी ली. इस दौरान विभिन्न मरीजों ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने हम गरीबों का पूरा ख्याल रखा है, जिससे हमलोग इलाज करा पा रहे है. मांडर के संजय गोप जिसे कैंसर की बीमारी थी.

एम्स में उसका चार लाख रुपये तक का इलाज हुआ है. वे अभी स्वस्थ हैं. इसी प्रकार करीब सभी मरीजों का बेहतर तरीके से इलाज होने की बात कही. इसके लिए मरीजों ने नरेंद्र मोदी के साथ सांसद सुदर्शन भगत को बधाई दी. सांसद ने कहा कि पीएम के विशेष निर्देश पर देश के सभी संसदीय क्षेत्र में सभी सांसदों द्वारा इस प्रकार का संवाद कार्यक्रम किया जा रहा है. संवाद कार्यक्रम के माध्यम से आम लोगों को इलाज कराने में हो रही परेशानी की जानकारी ली जा रही है.
उनसे राय ली जा रही है, ताकि इसे और बेहतर तरीके से लागू किया जा सके. पूरे देश में अभी तक 54 लाख 50 हजार लाभार्थी इस योजना से लाभ ले चुके है. जबकि पूरे राज्य में सवा तीन लाख लोग इलाज करवा चुके है. वहीं लोहरदगा जिला में 9550 व गुमला जिला में 8000 लोगों ने अपना इलाज कराया है. पूरे देश में इस योजना के तहत 18650 में झारखंड में 661 अस्पताल सूचीबद्ध है, जहां लाभुक अपना इलाज करवा सकते है. वहीं गुमला जिला में तीन लाख 20 हजार लोगों का गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है.
उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य के भाजपा की सरकार जनहित के कार्य कर रही है, जिससे आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है. इस दौरान सांसद ने मरीजों को मिठाई खिला कर दीपावली सोहराई पर्व की बधाई दी. मौके पर भुवनेश्वर साहू, भोला चौधरी, दयाशंकर चौधरी, विकास सिंह, शैलेश कुमार, महावीर यादव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version