कहीं फसल, तो कहीं मिट्टी के दीये को पहुंचा नुकसान

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा. लोग घर पर ही दुबके रहे उड़द, बादाम व सब्जी की फसल खराब हो रही है, किसान चिंतित गुमला : गुमला जिला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जिले में जनजीवन थम सा गया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 12:14 AM

सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा. लोग घर पर ही दुबके रहे

उड़द, बादाम व सब्जी की फसल खराब हो रही है, किसान चिंतित
गुमला : गुमला जिला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से जिले में जनजीवन थम सा गया है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण मौसम विभाग ने 24 व 25 को बारिश की संभावना व्यक्त की है. परंतु जिले में गत 23 अक्तूबर की संध्या लगभग छह बजे से ही बारिश शुरू हो गयी, जो थमने का नाम नहीं ले रही है.
बारिश से प्राय: लोग अपने घर में ही दुबके रहे. गुरुवार को सुबह में लोगों को अपने जरूरी कामों के लिए छाता के भरोसे जाते देखा गया. कई विद्यार्थी छाता लेकर व रेनकोट पहन कर, जबकि कई विद्यार्थी बारिश में भिंगते हुए स्कूल पहुंचे. बारिश का असर धनतेरस के बाजार पर भी पड़ रहा है. बारिश के कारण गुरुवार को शहरी क्षेत्र की दुकानें देर से खुली. प्राय: दुकानों में ग्राहकों की भीड़ न के बराबर देखने को मिली.

Next Article

Exit mobile version