15 करोड़ रुपये का हुआ व्यवसाय

गुमला : गुमला जिले के 12 प्रखंडों के बाजारों में धनतेरस के अवसर पर खूब धन बरसा. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने धनतेरस की खूब खरीदारी की. जिले में करीब 15 करोड़ रुपये के व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है. दिन के 11 बजे से रात 10 बजे तक गुमला शहर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 12:38 AM

गुमला : गुमला जिले के 12 प्रखंडों के बाजारों में धनतेरस के अवसर पर खूब धन बरसा. मौसम खराब होने के बावजूद लोगों ने धनतेरस की खूब खरीदारी की. जिले में करीब 15 करोड़ रुपये के व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है. दिन के 11 बजे से रात 10 बजे तक गुमला शहर की दुकानें खरीदारों से पटा रहा. लोग अपनी मनपसंद के अनुसार सामान खरीदे. चेंबर ऑफ काॅमर्स के अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने बताया कि धनतेरस में सिर्फ गुमला शहर में नौ से 10 करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है.

वहीं जिले के अन्य प्रखंडों में करीब पांच करोड़ रुपये का व्यवसाय हुआ है. इसबार सबसे अधिक घर में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की खरीद हुई है. बाइक की भी खरीदारी लोगों ने की है. हालांकि बीते वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बाइक की मांग कम देखी गयी. जिले के सभी 12 प्रखंडों में करीब 500 बाइक विभिन्न कंपनी की बिकी है. आभूषण की भी खूब बिक्री हुई है. मां लक्ष्मी के चांदी के सिक्के की डिमांड सबसे अधिक रही. कनक ज्वेलर्स में खरीदारों की भीड़ देखी गयी. इधर, शाम पांच बजे के बाद धनतेरस बाजार को लेकर गुमला शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी थी. हालांकि दिन में पुलिस नजर नहीं आयी.

जाम से परेशान रहे लोग: शुक्रवार को मौसम खराब था. सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही थी. हालांकि कुछ घंटों के लिए बारिश थमी, तो बाजारों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं धनतेरस के कारण पूरा गुमला शहर लोगों से पटा रहा. नो इंट्री नहीं लगाने के कारण बड़े वाहनों के शहर में घुसने से जाम लगा रहा. जाम के बीच लोगों ने किसी प्रकार धनतेरस की खरीदारी की. जाम से लोग परेशान भी दिखे, परंतु प्रशासन मौसम खराब होने के कारण शहर की हालात देखने नहीं निकला. यहां तक कि पुलिस भी नजर नहीं आयी. लोग किसी प्रकार सड़क के एक छोर से दूसरे छोर जा रहे थे.

Next Article

Exit mobile version