रांची की नाबालिग लड़की से गुमला में दुष्कर्म, सहेली का भाई है आरोपी
दुर्जय पासवान, गुमला झारखंड राज्य की राजधानी रांची की नाबालिक लड़की से गुमला में दुष्कर्म हुआ है. वह अपनी सहेली के घर गुमला आयी थी. सहेली के भाई ने लड़की को अपने हवश का शिकार बनाया. पीड़िता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर करौंदा गांव निवासी महादेव महली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज […]
दुर्जय पासवान, गुमला
झारखंड राज्य की राजधानी रांची की नाबालिक लड़की से गुमला में दुष्कर्म हुआ है. वह अपनी सहेली के घर गुमला आयी थी. सहेली के भाई ने लड़की को अपने हवश का शिकार बनाया. पीड़िता ने गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर करौंदा गांव निवासी महादेव महली के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कराया है. आरोपी पीड़िता की सहेली का भाई है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाने के एएसआइ विपिन कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महादेव महली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि 24 अक्टूबर को वह अपने रांची के घर से अपनी सहेली से मिलने गुमला आयी थी. वह अपनी सहेली के घर ग्राम करौंदा में रूक गयी थी.
25 अक्टूबर की रात में अपनी सहेली के साथ उसके घर में सोयी हुई थी. कुछ देर बाद सहेली मेरे पास से उठकर कहीं चली गयी तो रात 10 बजे मेरी सहेली का भाई महादेव महली मेरे पास आया. मुझे पकड़कर मेरी इच्छा के विरूद्ध मेरे साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद 26 अक्टूबर को मैं गुमला शहर आ गयी. वहीं, 27 अक्टूबर को मैंने सुबह छह बजे थाने आकर लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया.