15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोशनी से जगमग रहा गुमला

गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीयों की रोशनी से पूरा गुमला जिला जगमग रहा. हर उम्र के लोगों ने आतिशबाजी की. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण कर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व मां काली की प्रतिमा स्थापित कर […]

गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में दीपावली धूमधाम से मनायी गयी. दीयों की रोशनी से पूरा गुमला जिला जगमग रहा. हर उम्र के लोगों ने आतिशबाजी की. बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कई स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण कर मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व मां काली की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी. इस वर्ष विदेशी सामग्री के बहिष्कार का आंशिक असर देखा गया. हालांकि मिट्टी के दीया व खिलौनों की खूब ब्रिकी हुई है.

कई लोग रात 10 बजे तक परिवार व बच्चों के साथ आतिशबाजी की. वहीं कई ऐसे भी लोग थे, जो रात 12 बजे तक आतिशबाजी करते रहे. आतिशबाजी भी ऐसा कि रात को पूरा इलाका गूंजता रहा. पर्व को लेकर मंदिर, गुरुद्वारा व चर्च में पूजा हुई. दीये जलाये गये और सुख, शांति के लिए प्रार्थना की गयी. दीपावली में जुआ खेलने की परंपरा को लोगों ने जीवित रखा. सिर्फ गुमला शहर में लाखों रुपये का जुआ हुआ है.

कई स्थानों पर जुआ खेल के दौरान मारपीट की घटना घटी है. लेकिन थाने में किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गयी है. वहीं दूसरी ओर गोवर्धन पूजा भी की गयी. लोगों ने पशुओं का नहला धोकर आहार खिलाया. पशुओं की पूजा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें